खगड़िया: JDU त्यागनेवाले नेताओं का चुनावी ऐलान… खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जदयू नेता सुमित कुमार सिंह होेंगे निर्दलीय प्रत्याशी…

खगड़िया: जदयू त्यागनेवाले नेताओं का चुनावी ऐलान… खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जदयू नेता सुमित कुमार सिंह होेंगे निर्दलीय प्रत्याशी… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/प्राप्त सूचनानुसार जदयू के सभी क्षुब्ध  नेताओं एवं कार्यकत्ताओं ने 28 सितम्बर 2020 को स्थानीय बछौता ग्राम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सर्वसम्मति से सुमित कुमार सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में खड़ा करने का ऐलान कर दिया है। इस उद्घोषणा से जदयू पार्टी में खलबली मच रही है।
आगे देखना है कि होता क्या है ?
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बैठक में शामिल होने वाले तथा जदयू पार्टी को अलविदा कहनेवाले पूर्व जदयू के सभी नेताओं ने अपने स्लोेगन में लिखा – सबों की मेहनत आपकी हार…. नहीं चाहिए नीतीश सरकार..!
मालूम हो कि एक वर्ष पहले सभी बागी नेताओं ने जिले में जदयू पार्टी को जन जन तक पहुंचाने और नीतीश कुमार के आदर्शो का गुणगान करने में कभी थकते नहीं थे, कहीं रुकते नहीं थे, लेकिन आज उनकी पीड़ा की अुनभूति जदयू आलाकमान करने में असफल हो चुकी है। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्रोह और राजनीतिक पीड़ा का कारण एक वर्ष पूर्व जदयू जिला जिलाध्यक्ष चुनाव में अप्रजातांत्रिक रुप से पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता को जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर थोपना है, जबकि सर्वाधिक मतों से विजयी जदयू नेता बबलू मंडल को जिलाध्यक्ष बनने का अवसर जदयू आलाकमान द्वारा जारी अप्रजातांत्रिक तुगलकी फरमान से निरस्त कर दिया गया था। इसकी प्रतिक्रिया इतनी भयंकर हुई कि जदयू के लगभग सैकड़ों समर्पित नेताओं ने एवं कार्यकत्ताओं ने अपने पदों और सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी को चुनौती देने का प्रजातांत्रिक साहस किया।
इस बैठकी की अध्क्षता बछौता मुखिया व पूर्व जदयू नेता सुनील कुमार सिंह द्वारा की गई। वहीं बैठक में शामिल होने वाले दीपक सिन्हा, बबलू मंडल, राजकुमार फोगला, पंकल कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजीव कुमार राजू, मोहन यादव, ासजेश सदा, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी शर्मा, शिवेश पाठक, अवधेश पासवान, जय प्रकाश ठाकुर, रामाशीष ठाकुर, दिनेश दास, सुभाष कुमार, विरेन्द्र चैरसिया, शिवशंकर महतो, मो. परवेज, आरीफ, प्रभाकर, राजेश, सुरेन्द्र, अमित, श्याम, अरुण, पप्पू पासवन, किसो महतो, मो. सनाजीर, रविराज, डा. मनोज, शहनवाज, शंकर, हरेराम महतो, कन्हैया कुमार, शाह आलम, अरविन्द मोहन एवं अन्य जदयू के पूर्व नेता व कार्यकत्ता उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close