KHAGARIA :DM अनिरुद्ध कुमारजी के प्रति व्यक्त संवेदनाएं… खुश रहो तुम सदा… ये दुआ है मेरी- आर.एम.पी. मधुर
KHAGARIA :DM अनिरुद्ध कुमारजी के प्रति व्यक्त संवेदनाएं… खुश रहो तुम सदा… ये दुआ है मेरी- आर.एम.पी. मधुर…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज 18 फरवरी 2020 को जिले के अत्यन्त सरल मधुरभार्षी कत्तव्र्यनिष्ठ जिलाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमारजी के स्थानान्तरण की खबर से आमजनों की आंखें आंसू से भर आईं। यहां के लोगों को उन्होंने भरपूर प्यार और सम्मान देकर ईमानदारी व निष्ठापूर्वक अपने प्रशासनिक कार्यों का निष्पादिन किया। अब यादें शेष हैं…।
प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के 74 वर्षीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने कहा कि वे श्री अनिरुद्ध कुमारजी की स्वस्थ्य लम्बी आयु और उज्ज्वल भविष्य की कामना तहे दिल से करते हैं।
मालूम हो कि पिछले दिनों उन्हें प्रेस. एसो. ऑफ बिहार की ओर से पत्रकार मधुर ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र समर्पित किया था।
विदित हो कि कोशी एक्सप्रेस के सौजन्य से बिहार दिवस 22 मार्च 2020 के अवसर पर प्रकाश्य खगडि़या जिला स्मारिका की सफलता के लिए उन्होंने प्रेसटीम को बधाई देते हुए कहा था कि इस लेखकीय कार्य की वे प्रशंसा करते हैं। जिले के अनेक अधिकारियों ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि चाहे कर्मचारी हों, अनुसेवक हों या विभागीय वरिष्ठ अधिकारी, डीएम अनिरुद्ध कुमार का स्नेह और सम्मान सभी लोगों को सहजता से मिलते रहे हैं।
पत्रकार मधुर ने एक वाक्य में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा –खुश रहो तुम सदा.. ये दुआ है मेरी’’।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक