
खगड़ियाः जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष ममता देवी के आवास पर हुए कातिलाना हमले का सदर प्रखंड मुखिया संघ ने कड़ी निंदा कर विरोध जताया… जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अविलंब नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी व पीड़ित मुखिया परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील- सुनील कुमार/ मुखिया, बछौता..
खगड़ियाः जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष ममता देवी के आवास पर हुए कातिलाना हमले का सदर प्रखंड मुखिया संघ ने कड़ी निंदा कर विरोध जताया… जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अविलंब नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी व पीड़ित मुखिया परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील- सुनील कुमार/ मुखिया, बछौता सह सदर मुखिया संघ अध्यक्ष..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बछौता मुखिया सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अगर जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष ममता देवी के आवास पर हुए कातिलाना व अंधाधुंध फायरिंग करने वाले के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो मुखिया संघ सहित जन्रपतिनिधि आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
मालूम हो कि पिछले 10 नवम्बर 2019 को रात्रि लगभग 11 बजे महेशखूंट थानाक्षेत्र अन्तर्गत जिला मुखिया संघ की जिलाध्यक्षा ममता देवी व उनके पति पूर्व मुखिया राजेश कुमार के आवास पर अचानक कुछ अपराधियों ने धावा बोल कर अंधाधुंध फायरिंग किया था।
मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि घटना के वक्त मुखिया ममता देवी अपने पति के साथ आवास पर मौजूद थीं और मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार जब अपने आवास पर आसाम रोड से पहुंच रहे थे, उसी समय उन्होंने महसूस किया कि बिहारी पासवान व कुछ अन्य लोगों द्वारा उनका पीछा किया जा रहा है, लेकिन घर पहुंचने पर जब वे घर का ग्रील बंद करने लगे और ताला लगा रहे थे, अचानक नामजद बिहारी पासवान व कुछ लोग गाली गलोज करते हुए फायरिंग शुरु की।
मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जबकि खगड़िया पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
जिले में जनप्रतिनिधियों की जानमाल खतरे में है। उन्होंने बताया है कि इस घटना के पूर्व भी मुखिया ममता देवी के उपर कातिलाना हमले हो चुके हैं।
अगर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ऐसे संज्ञेय, गंभीर मामले को रुटीन वर्क की तरह नजरदांज करते रहे तो किसी भी समय किसी भी जनप्रतिनिधि की जान जा सकती है और गेर कानुनी, असमाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की ताकत पुलिस प्रशासन के पास है ।