खगड़िया: रेलवे विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी को दी गई भावभीनी विदाई…अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित…
खगड़िया: रेलवे विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी को दी गई भावभीनी विदाई…अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित…
सेवानिवृत कर्मचारी को श्रीमदभागवत गीता भेंट करते उपसभापति पप्पू सुमन एवं सभापति प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह
मानसी(खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ रेलवे पावर हाउस मानसी में कार्यरत दशरथ पंडित रविवार को सेवानिवृत हो गए।रेलवे कर्मचारी द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर भावभिनी विदाई दी गई।रेलवे पावर हाउस में 33 साल सेवा देकर ईमानदारी पूर्वक निर्वाह किया।मुख्यअतिथि उपसभापति पप्पु कुमार सुमन ने माला पहनाकर एवं श्रीमदभागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया।सुमन ने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान रेलवे कर्मचारी के हित के लिए सदैव आवाज बुलंद करते रहे है। उनकी पहचान स्वच्छ और ईमानदार कर्मचारी में थे।धार्मिक से भी सदैव लगाव रहता था।उनकी सादगी सबसे बड़ी पहचान थी।सभापति प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने भी उनके कार्यकाल की बखान कर प्रशंसा की।स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, रामानुज रंजन ,संजय कुमार सिंह, मंजूर आलम, राकेश कुमार, भरत पासवान, मनोज शर्मा, रामउदगार महतो, मनोहर सिंह, राज कुमार, गोविंद कुमार राय, उदय कुमार प्रसाद, ज्ञानदेव कुमार सिंह, प्रियव्रत कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, चंचल प्रसाद , वार्ड पार्षद अमृत कुमार, अखिलेश राज , डेविड कुमार, विभूति कुमार, पांडव कुमार ,मनीष कुमार, विवेक कुमार, सुनील सिंह, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार, कुंदन पासवान , संजीत कुमार, सनमुन कुमार ,संतोष यादव, शंभू यादव ने बारी बारी से उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक