जयंती: सासंद चिराग पासवान ने पूर्व विधायक स्व राम बहादुर आज़ाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन
जयंती: सासंद चिराग पासवान ने पूर्व विधायक स्व राम बहादुर आज़ाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज समाजवादी नेता, जेपी सेनानी एवं पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद के 89 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सासंद चिराग पासवान ने स्व0 आज़ाद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। चिराग पासवान ने पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद को समाजवादी योद्धा एवं फरकिया के गांधी की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आज़ाद ने हमेशा गरीब-गुरबों की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान जिला महासचिव सरुण पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, अशोक देव, अंजय देव, प्रवीण रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक