
28 अगस्त को बेलदौर की धरती से NDA का विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा आगाज़ : बबलू मंडल
28 अगस्त को बेलदौर की धरती से NDA का विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा आगाज़ : बबलू मंडलखगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जनता दल (यू) खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की गई कि विधानसभावार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की श्रृंखला की शुरुआत 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को बेलदौर से होने जा रही है। यह सम्मेलन प्रातः 10 बजे से बेलदौर थाना अंतर्गत कोशी उच्च विद्यालय, पनसलवा के प्रांगण में आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष मंडल ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रानी देवी, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता जनाब फजल इमाम मल्लिक तथा हम (सेकुलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन सहित कई दिग्गज नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि—3 सितंबर 2025 को खगड़िया विधानसभा स्तरीय सम्मेलन मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ. अशोक कुमार, सांसद राधा मोहन सिंह, विधान परिषद उपनेता ललन सर्राफ, विधायक लखेन्द्र पासवान, लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे,रालोमो की राष्ट्रीय महासचिव रेखा गुप्ता एवं हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे। 7 सितंबर 2025 को अलौली प्रखंड अंतर्गत सरस्वती स्थान मैदान, सुम्भा चौक में एनडीए सम्मेलन होगा। इसमें मंत्री रत्नेश सदा, सांसद लवली आनंद, मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, रालोमो महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद, तथा हम (सेकुलर) प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार सहित कई शीर्ष नेताओं का आगमन तय है।
सम्मेलन की सफलता हेतु अपील : जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाग लेंगे। इतने विशाल जनसमूह की उपस्थिति में विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। इस बाबत प्रशासन को लिखित सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में सम्मेलनों में शामिल हों, ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक, सफल और गरिमामय बन सके। बैठक में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जिला महासचिव सह खगड़िया विधानसभा बीएलए-1 राजीव रंजन, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, अलौली विधानसभा बीएलए-1 शनिचर सदा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव दिलीप कुमार सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष जयजयराम कुमार, युवा जदयू के गुड्डू यादव एवं तपेन्द्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, पंकज कुमार पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह एवं आदित्य पटेल के साथ कोशी हाई स्कूल पनसलवा के मैंदान स्थित कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*