शिलान्यास: विकास और संवेदना के साथ हर गांव, हर व्यक्ति के साथ खड़े रहना ही मेरी राजनीति का मूल उद्देश्य है – डॉ संजीव, विधायक 

शिलान्यास: विकास और संवेदना के साथ हर गांव, हर व्यक्ति के साथ खड़े रहना ही मेरी राजनीति का मूल उद्देश्य है – डॉ संजीव, विधायक

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत में वर्षों से लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई।  स्थानीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने इस भवन का विधिवत शिलान्यास किया और इसे जनप्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि “यह भवन गांव के प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगा।”
इसके उपरांत उन्होंने माधवपुर पंचायत के मुरादपुर, माधवपुर और विष्णुपुर गांवों का दौरा कर संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी चिंताओं को सुना और भरोसा दिलाया कि
“किसी भी परिस्थिति में प्रशासन और हम जनप्रतिनिधि गांव के लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे। सामुदायिक किचन, पॉलीथिन शीट, नाव, राहत सामग्री जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध कराई जाएंगी।” नयागांव रिंग बांध के चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। फिर उसके बाद
कन्हैयाचक हाई स्कूल से रंजीत चौधरी के घर तक जाने वाली वर्षों से अत्यंत जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी आज विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “गांव की हर गलियों को पक्की सड़क से जोड़ना ही मेरा संकल्प है।”
विष्णुपुर गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव ने कहा: कि “यह गांव मेरा अपना घर है। यहां के लोग सिर्फ वोट नहीं देते, दिल से साथ निभाते हैं। उनके विश्वास की कीमत मैं सेवा के माध्यम से चुकाता हूं।”
कन्हैयाचक गांव में सड़क शिलान्यास के उपरांत उन्होंने कहा:
“कन्हैयाचक मेरा परिवार है। यहां मुझे वोट मांगना नहीं पड़ता, क्योंकि यहां हर नागरिक खुद को डॉ. संजीव कुमार मानकर मेरे लिए चुनाव लड़ता है। यह प्रेम और भरोसा ही मेरी असली ताकत है।” विधायक ने कहा कि विकास और संवेदना के साथ हर गांव, हर व्यक्ति के साथ खड़े रहना ही उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य है। मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, , खीराडीह मुखिया राहुल सिंह , माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल पासवान , वार्ड पार्षद राजन मनी भूषण राय, गौतम पोद्दार, लाल रतन सिंह, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close