विकास कुमार उर्फ विक्की मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रहा शानदार …
विकास कुमार उर्फ विक्की मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रहा शानदार …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 5 /4/ 2022 को स्व विकास कुमार उर्फ विक्की मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शानदार रहा।
मालूम हो की उद्घाटन मैच आजाद फुटबॉल क्लब मथुरापुर बनाम कोशी कॉलेज खगड़िया के बीच खेला गया था। जिसमें कोशी कॉलेज 01 से जीत दर्ज कि है ।
बताया गया है कि मथुरापुर के खेल मैदान में स्व० विकास कुमार उर्फ(बिक्की) जी के याद में फुटबॉल टुर्नामेंट करवाया गया है ।
वहीं मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
उदघाटनकर्ता पंकज सिंह, अतिथि के रूप में जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष सावन कुमार उर्फ बंटी ने टीमों के सदस्यों का परिचय लिया और शॉट लगा कर टूर्नामैंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने गांव वासियों व युवा साथियों से खेलों के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
गनमान्य व्यक्तियो में जदयू नेता अमीत कुमार (पप्पू यादव), जदयू जिला प्रवक्ता अरविंद, मोहन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल ,जदयू नेता झिन्टु बाबू, जिला महासचिव मनोज सिंह, लोजपा के प्रधान सचिव अरविंद स्वर्णकार, लोजपा नेता बालकृष्ण पासवान, लोजपा नेता यसवंत सिंह, विकास, विशाल सिंह, मृत्युजंय सिंह ,शिवाजी फुटबॉल क्लब के कोच संजय पटेल सहित हजारों कि संख्या खेल प्रेमी व युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक