5 करोड़ की लागत से अघोरी स्थान श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनेगा… मोक्षधाम तक पक्की सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी: सीता कुमारी, सभापति
5 करोड़ की लागत से अघोरी स्थान श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनेगा… मोक्षधाम तक पक्की सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी: सीता कुमारी, सभापति… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि खगड़िया में विद्युत शवदाह गृह एवं मोक्ष धाम के नहीं रहने के कारण विभिन्न मौसमों खासकर बरसात के दिनों में दाह संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण करने में बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर वितीय वर्ष 2021 – 22 में निश्चय योजन -2 के तहत नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के लिए अघोरी स्थान घाट पर विद्युत शवदाहगृह एवं मोक्ष धाम का डी पी आर तैयार कर नगर परिषद बोर्ड की बैठक से डी पी आर को पास कराकर नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से बुडको को भेजा था डी पी आर एक वर्ष पूर्व बुडको से स्वीकृत कर मॉडल प्राक्कलन भेज गया था साथ मे यह निर्देष दिया गया था कि स्थल चयन कर मॉडल प्राक्कलन में यह प्रावधान किया जाय कि स्थल तक जाने का पहुँच पथ बनाने में लगने वाले राशि को जोड़कर कार्यपालक अभियंता से टेक्निकल स्वीकृति लेकर बुडको को भेजा जाय।नगर परिषद खगड़िया द्वारा अघोरी स्थान के पास स्थल चिन्हित कर विभाग को जमीन सम्बंधित कागजात और प्राक्कलन भेजी गयी थी।
नगर विकास विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से जानकारी दिया कि नगर परिषद खगड़िया के द्वारा बुडको को भेजी गई विद्युत शवदाह गृह एवं मोक्ष धाम निर्माण की प्राक्कलित राशि (5,31,34,860) पाँच करोड़ इकतीस लाख चौतीस हजार आठ सौ साठ रुपए की राशि मोक्षधाम निर्माण के लिए राज्य योजना से उपलब्ध कराने आदेश देते हुए प्रसाशनिक स्वकृति दी गई है।
विद्युत शवदाहगृह एवं मोक्षधाम के निर्माण होने से दाह संस्कार की प्रक्रिया कम समय में सहूलियत के साथ पूरी की जा सकेगी साथ साथ ही इस योजना के निर्माण होने से नदी किनारे होने वाले प्रदूषण तथा वायु प्रदूषण को रोका जा सकेगा।
मोक्षधाम में एक पीठ विद्युत से जलने वाला बनाया जायेगा और दो पीठ लकड़ी से जलने वाला बनाया जायेगा।लकड़ी से जलने वाला पीठ जो बनाया गया है वह आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया।कम लकड़ी में बढ़िया शव जल जायेगा। राख को प्रवाहित करने के लिए नाला का प्रवाधान किया गया है।मोक्षधाम तक जाने के लिए पक्की पहुँच पथ , शव को जलाने आये लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था ,पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।
निश्चय 2 में मॉर्डन बस स्टैंड का भी डी पी आर तैयार कर बोर्ड से स्वकृति देकर बुडको को भेजा गया है।जल्द ही मॉर्डन बस स्टैंड के डी पी आर की स्वकृति बुडको से मिल जायेगी।नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता और कार्यपालक पदाधिकारी बुडको के डायरेक्टर के संपर्क में है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक