खगड़ियाः वाहन संचालकों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन… बस भाड़ा निर्धारण जल्द हो, अवैध भाड़ा वसूली पर रोक लगे – किरण देव यादव
खगड़ियाः वाहन संचालकों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन… बस भाड़ा निर्धारण जल्द हो, अवैध भाड़ा वसूली पर रोक लगे – किरण देव यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 24 जून 2021 को भाकपा माले एवं देश बचाओ अभियान के बैनर तले पेट्रोल डीजल का दाम सौ पार करने, मनमाना वाहन भाड़ा वसूलने, बढती आसमान छूती मंहगाई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के तहत मथुरापुर कुतुबपुर रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व माले के जिला संयोजक सह अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने कहा कि अलौली से खगडिया 30/ शहरबन्नी से खगडिया 60ध् अलौली से बखरी 60/ खगडिया से महेशखूंट 40/ खगडिया से बखरी 60/ तथा स्थानीय स्तर पर बस टैंपो आदि वाहन पूर्व के वनिस्पत वर्तमान में डबल व डेढ गुना भाड़ा सभी रूट में जबरन वसूला जा रहा है, जिससे सवारियों से साथ ड्राइवर व कंडक्टर अशोभनीय व्यवहार करता है !
उन्होंने जिलाधिकारी एवं परिवहन मंत्री से पूरे राज्य में बस भाड़ा निर्धारण करने तथा मनमाना वाहन भाड़ा वसूलने पर रोक लगाने का मांग किया!
ेजाम प्रदर्शन में खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंदराज, महिला नेत्री मधुबाला, राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह, गुड्डू ठाकुर, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, जूली देवी, विभा देवी, नीलम, आभा, पूनम, मंजू, कमलेश, मुन्ना रजक, आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मनमाना भाड़ा वसूलने के खिलाफ आवाज बुलंद किया !
माले नेता किरण देव यादव ने पेट्रोल डीजल गैस का दाम घटाने, मंहगाई पर रोक लगाने, सरकारी विभाग को निजीकरण करने पर रोक लगाने का मांग राष्ट्रपति से किया!
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…