खगड़िया : जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न… कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर होगी कठोर कार्रवाई-डा. आलोक रंजन /डीएम
खगड़िया : जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न… कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर होगी कठोर कार्रवाई-डा. आलोक/डीएम… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23.06.21 को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वर्चुअल माध्यम से माननीय विधायक गण भी शामिल हुए।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार ने उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। खरीफ मौसम के जून माह के लिए आवश्यक उर्वरक जिले में उपलब्ध है। कहीं से खाद के कालाबाजारी की कोई सूचना नहीं है एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों द्वारा भी खाद की उपलब्धता एवं इसके वितरण का नियमित मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
खरीफ मौसम में जून माह में खगड़िया में 10052 मेट्रिक टन आज की आवश्यकता है, जिसके विरुद्ध 18221 मेट्रिक टन जिले में उपलब्ध है। कृषि वर्ष 2021-22 में पूरे खरीफ मौसम में खगड़िया के किसानों द्वारा 55224 मेट्रिक टन खाद के खपत का अनुमान है। किसानों द्वारा मुख्य रूप से यूरिया, डीएपी, एनपीके एवं एमओपी खाद का प्रयोग किया जाता है।
माननीय विधायक, अलौली श्री रामवृक्ष सदा ने सुझाव दिया कि खाद विक्रेता खादों की मूल्य तालिका एवं इसका स्टॉप प्रदर्शित नहीं करते हैं। इस पर ध्यान देना होगा और अनिवार्य रूप से दृष्टिगोचर स्थानों पर मूल्य तालिका प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रखंडों के उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष को भी इस बैठक में शामिल किया जाए, ताकि उनका भी फीडबैक मिल सके और उनकी समस्याओं से अवगत हुआ जा सके।
माननीय विधायक, परबत्ता डॉक्टर संजीव कुमार के प्रतिनिधि श्री धुव्र कुमार शर्मा ने इस बात पर संतोष जताया कि जिले में खाद की कोई समस्या नहीं है और आसानी से खाद किसानों को मिल रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि खाद दुकानों पर अद्यतन मूल्य तालिका प्रदर्शित होनी चाहिए। पैक्सों को भी समय पर खाद मिलना चाहिए, ताकि उनसे संबद्ध किसानों को ससमय और आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता पर संतोष जताया और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरकों की अद्यतन मूल्य तालिका को सभी खाद दुकानों पर दृष्टिगोचर स्थल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था अचूक रूप से सुनिश्चित करायें। भविष्य में खाद की कोई किल्लत किसानों को ना हो और ना ही इसकी कालाबाजारी हो, इसकी मॉनिटरिंग करते रहें।
जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की इस बैठक में जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री राजन कुमार भी उपस्थित थे।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…