खगड़िया: IMA-IDA डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर जताया आक्रेाश… बाबा रामदेव के अपमानजनक वक्तव्यों एवं चिकित्सकों के विरूद्ध हो रही हिंसा के विरोध में डाक्टर्स एकजुट हुएः डा. पवन

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

खगड़िया: IMA – IDA डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर जताया आक्रेाश… बाबा रामदेव के अपमानजनक वक्तव्यों एवं चिकित्सकों के विरूद्ध हो रही हिंसा के विरोध में डाक्टर्स एकजुट हुएः डा. पवन.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 18 जून 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही।
खगड़िया आईएएम व आईडीए के चिकित्सकों ने राष्ट्रीय आईएमए के आहवाहन के आलोक में सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक पूरे जिले के सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में OPD सेवाएं बंद रखी। जिसमें जिले के प्रख्यात चिकित्सकों में खगड़िया आईएमए अध्यक्ष डा. प्रेमशंकर, सचिव डा. शैलेन्द्र कुमार, पूर्व आईएमए सचिव डा. प्रेम कुमार, संरक्षक व ओम् हास्पीटल के संस्थापक व सर्जन डा. पवन सहित डा. नागेन्द्र कुमार, डा. रितुरात, डा. संतोष, डा. नाहर, डा. देवव्रत, डा. सतीश, डा. प्रभाशुं,  डा. सुधाशुं, डा. विद्यानंद, डा. प्रभात कुमार, डा. तरुण व अन्य चिकित्सों ने एक साथ विरोध कर कहा कि कोविड काल में चिकित्सकों के विरूद्ध हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर IMA आक्रोशित है तथा बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ अब व्च्क् बंद किया गया है।
डा. पवन ने कहा कि जिले में चार घंटों के लिए डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित रखा लेकिन इस दौरान इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया। उन्होंने बताया कि बंदी का फैसला प्ड। ने लिया जिसे कई अन्य डॉक्टर व संगठनों का भी साथ मिला। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में देश के डाक्टर्स तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जनहित , राष्ट्रहित में लगातार अपनी सेवाएं समर्पित करते आ रहे हैं, लेकिन बाबा रामदेव ने सम्पूर्ण डाक्टर्स समाज और एलोपैथ पद्वति की आलोचना करने का दुस्साहस किया है।
आईएमए सचिव डा. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि आज होनेवाल बंदी की सफलता को लेकर बीते गुरुवार को जिले के डॉक्टरों साथ बैठक की थी, जिसमें व्च्क् को सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय हुआ था जो सफल रहा।
डा. देवव्रत ने अफसोस जाहिर कर प्रेस को बताया कि जिस समय कोरोना के दूसरे लहर में भीषण संक्रमण के बीच डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, और बाबा रामदेव द्वारा भ्रामक बयान के साथ व्यंग करना उनके हौसले को तोड़ता है। ये एक भद्दा मजाक है, इसे कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
डा. प्रेम ने कहा कि देश के कई चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते करते हुए शहीद हो गए । कईयों ने अपने निकटतम परिवारजनोंको खोया है। बाबा के कथन इन दिवंगत आत्माओँ के प्रति उनके निष्ठुर हृदय को दर्शाता है ।
डॉक्टरों ने कहा कि बाबा रामदेव को बिना तथ्य और लॉजिक के दिए अपने बयानों के लिए डॉक्टर समुदाय से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
वहीं सभी डाक्टर्स ने आमजनों से अनुरोध किया है वे कोरेाना गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए कोविद टीका अवश्य लगायें।

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close