खगड़ियाः कोरोना महामारी से मरनेवाले लोगों के परिजनों को अबतक अनुग्रह राशि क्यों नहीं दी गई ? भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने DM आलोक रंजन घोष को पत्र लिखकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा राशि प्रदान करने का किया अनुरोध…
खगड़ियाः कोरोना महामारी से मरनेवाले लोगों के परिजनों को अबतक अनुग्रह राशि क्यों नहीं दी गई ? भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने DM आलोक रंजन घोष को पत्र लिखकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा राशि प्रदान करने का किया अनुरोध…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रिय प्रभारी संजय खंडेलिया ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को आज 14 मई 2021 को अपने लेटरपेड पर जिले में कोरोना महामारी के दूसरे चरण में खगड़िया जिले में कोरोना पीड़ित मृतक की सरकारी आंकड़ों के अनुसार संख्या तकरीबन तीस है से अवगत कराया है और इससे अधिक संख्या वैसे मृतकों की है जो निजी अस्पतालों में खगड़िया या अन्यत्र इलाज करा रहे थे ।
उन्हेांने आगे लिखा है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना पीड़ित की मृत्यु होने पर उनके आश्रृत को रूपये चार लाख (4 लाख ) की राशि आपदा प्रबंधन विभाग से मिलनी है।
उन्हेांने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा है कि बड़ा ही दुखद और अफसोसजनक है कि आपके जैसे संवेदनशील पदाधिकारी के मार्गदर्शन के बावजूद भी आपदा प्रबंधन विभाग इस योजना की विस्तृत जानकारी, आवेदन देने की प्रक्रिया, आवश्यक कागजातों की सूची के बारे में आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने में विफल रहा है, इसका दुष्प्रभाव ये है कि खगड़िया जिले में हुई कोरोना मृतकों के आश्रृतों द्वारा अनुग्रह राशि हेतू आवेदन भी नहीं किया जा सका है । जहां तक उनके संज्ञान में है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में एक भी पीड़ित परिवार को अभी तक अनुग्रह राशि नहीं मिल पाई है ।
उपर्युक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में आग्रह है कि सक्षम प्राधिकार को निर्देशित किया जाए कि इस अनुग्रह राशि को प्राप्त करने हेतू विहित प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज के संबंध में प्रचार-प्रसार कर आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए और एक सिंगल विंडो व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जहां से मृत्तकों के आश्रृत को आसान प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि का लाभ तत्काल प्राप्त हो सके ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक