![](https://koshiexpressnews.com/wp-content/uploads/2021/01/status-copy-5-780x405.jpg)
खगड़िया: /चौथम: पूर्व वार्ड सचिव राजकुमार पासवान विगत 24 घंटे से आमरण अनशन पर … बीडीओ राजकुमार पंडित, बीसीओ रितेश कुमार, वार्ड सदस्य रविशंकर पासवान तथा पंचायत सचिव इन्द्रदेव यादव जांच के घेरे में …पंचायत वार्ड सचिव संघ ने जिला प्रशासन का ध्यान किया आकृष्ट …
खगड़िया: /चौथम: वार्ड संख्या-6 के पूर्व वार्ड सचिव राजकुमार पासवान विगत 24 घंटे से आमरण अनशन पर … बीडीओ राजकुमार पंडित, बीसीओ रितेश कुमार, वार्ड सदस्य रविशंकर पासवान तथा पंचायत सचिव इन्द्रदेव यादव जांच के घेरे में …पंचायत वार्ड सचिव संघ ने जिला प्रशासन का ध्यान किया आकृष्ट ...
ख्रगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ विगत 24 घंटे से समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत में कार्यरत वार्ड संख्या-6 के पूर्व वार्ड सचिव राजकुमार पासवान ने गुहार लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठकर इंकलाब का ऐलान कर दिया है।
मालूम हो कि उक्त पीड़ित पूर्व वार्ड सचिव राजकुमार पासवान ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ राजकुमार पंडित, बीसीओ रितेश कुमार तथा पंचायत सचिव इन्द्रदेव यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा धरना के बैठने के पूर्व जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देते ध्यान आकृष्ट किया है कि वार्ड सदस्य रविशंकर पासवान उर्फ संजय पासवान ने चेक बुक पर जबरन हस्ताक्षर कराकर खाते से रुपये निकाल लिए गये, जबकि न तो उन्हें सूचना दी गई और न तो आमसभा की गई। आश्चर्य है कि इस घोटाले के बाद उन्हें सचिव पद से ही हटा दिया गया।
धरना पर बैठे राजकुमार पासवान सहित पंचायत वार्ड सचिव संघ के अनेक सदस्यों ने इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल कराने व आरोपी संबंधित लोगों के विरुद्ध सम्मत कार्रवाइ्र करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा अविलंब कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे जिले में वार्ड सदस्य संघ इं्रकलाब का ऐलान करेगा।
धरनास्थल पर पंचायत वार्ड सचिव संघ के जिलाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, प्रदेश संयोजक बाल्मिकी कुमार, प्रदेश संरक्षक हरिनंदन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष गोपाल, अमरदीप, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, सूरज कुमार, प्रदेश महासचिव राजनंदन कुमार, वार्ड सचि टोनी कुमारी, अजय मंडल सहित अन्य लोग पीड़ित वार्ड सदस्य राजकुमार पासवान को अपना समर्थन दिया।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक