
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव नाव पर सवार होकर पहुंची बाढ़ पीड़ितों के पास,समस्याओं का त्वरित निदान का दिया आश्वासन… “सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार- सामवीर, जदयू नेता
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव नाव पर सवार होकर पहुंची बाढ़ पीड़ितों के पास,समस्याओं का त्वरित निदान का दिया आश्वासन… “सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार- सामवीर, जदयू नेता
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/शुक्रवार को सदर की पूर्व विधायक श्रीमती पूनम देवी यादव ने इन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। मालूम हो कि खगड़िया विधानसभा अंतर्गत रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार, एकनियां, सोनवर्षा और इंग्लिश टोला, बरखंडी टोला,चम्मन टोला, कारूमंडल टोला,जंगलीमंडल टोला(करारी – बरारी) में बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पर रहा है।
श्री मति पूनम देवी यादव ने बताया कि उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्य तेज़ करने की मांग की। दौरे के दौरान देखा गया कि कई घरों में घुटनों से ऊपर पानी भर चुका है, जिससे भोजन, पीने का साफ पानी और पशुओं के चारे की भारी किल्लत हो रही है। लोगों के आवाजाही का नाव ही एक मात्र सहारा है।जिसमें भी प्रयाप्त नावों के परिचालन नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों ने पूनम यादव से और अधिक नाव परिचालन करवाने को कहा।मौके पर ही श्रीमती यादव के द्वारा संबंधित विभाग और प्रशासन को इस बात की जानकारी देते हुए जल्द नावों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही। साथ ही साथ बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत सामग्री, दवा,पशुओं को आहार एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि मेरी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से सुबह फोन पर बात हुई है तथा उनको भी सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराए हैं। उन्होंने हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं साथ चल रहे जदयू के युवा नेता सामवीर ने कहा कि हमारी सरकार का हमेशा से कहना है कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का हैं।उनकी तत्परता के चलते राहत सामग्री वितरण, नावों की व्यवस्था, मेडिकल टीम और अस्थायी शिविरों की स्थापना का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है और लगातार जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*