पटना: समाजसेवी मधु शर्मा ने निभाई अपनी निःस्वार्थ सेवा कार्य.. सोशल डिस्टेसिंग का अनुलापन करते व कराते हुए 50 गरीब, जरुतमंद, निःसहाय लोगों के बीच सूखा खाद्य सामग्री पैकेट किया वितरण..
पटना: समाजसेवी मधु शर्मा ने निभाई अपनी निःस्वार्थ सेवा कार्य.. सोशल डिस्टेसिंग का अनुलापन करते व कराते हुए 50 गरीब, जरुतमंद, निःसहाय लोगों के बीच सूखा खाद्य सामग्री पैकेट किया वितरण…पटना से दीपक कुमार की रिपोर्ट…
पटना/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है और इस लॉक डाउन में गरीब और असहायओं के मदद के लिए आज हर कोई सामने नजर आ रहा है। पटना में हर ओर लोग गरीबों और असहायो के बीच कहीं भोजन वितरण करवा रहे हैं तो कहीं सूखा राशन बांटा जा रहा है । वही आज इस कड़ी में स्वयंसमाजसेवी मधु शर्मा ने शेखपुरा स्थित अपने निवास पर अपने मोहल्ले में रह रहे दाई नौकरों और कामगारों के बीच सूखा राशन वितरण किया । आपको बता दें कि मधु शर्मा ने लगभग अपने मोहल्ले में रह रहे लगभग 50 दाई ,नौकरों और कामगारों के बीच सूखा राशन वितरण किया। वही पत्रकारों से बात करते हुए मधु शर्मा ने कहा कि आज हमारे पूरे देश में महामारी का प्रकोप है और ऐसे में जरूरत है कि हम और हमारा पूरा देश एक साथ खड़े होकर इस महामारी से लड़े । उन्होंने कहा कि हमारे मोहल्ले में काम कर रहे दाई नौकरों और कामगारों के बीच आज सूखा राशन वितरण किया। उन्होंने बताया की जब तक लॉक डाउन रहेगा वह इसी प्रकार इन लोगों के बीच राशन वितरण करती रहेंगी साथ ही साथ उन्होंने अनुरोध भी किया कि जिनके भी घर में काम करने वाले दाई ,नौकर ,पेपर वाले दूधवाले ऐसे लोगो की जहां तक हो सके मदद कीजिए इस महामारी में हम सभी लोगों को मिलकर जीत हासिल करनी है।।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक