khagaria/ जमीन विवाद का मामला: DM सर, मेरी जानमाल की रक्षा करें…भदास महुआ मुशहरी टोला निवासी संजस साह ने लगाई फरियाद…
जमीन विवाद का मामला: डीएम सर, मेरी जानमाल की रक्षा करें…भदास महुआ मुशहरी टोला निवासी संजस साह ने लगाई फरियाद…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 16 मई 2020 को भदास महुआ मुशहरी निवासी संजय साह पे0 देवनारायण साह (वार्ड-4) पुकार शर्मा पे0 पशुपति शर्मा, बेचन शर्मा पे0 सोती शर्मा, फूल कुमारी पति जवाहर शर्मा ने लिखित आवेदन जिलाधिकारी महोदय कार्यालय में समर्पित करते हुए जानमाल, व सुरक्षा की गुहार लगाई, मालूम हो कि उक्त आवेदनपत्र में विनोद महतो उर्फ बौनू पे0 भरत महतो, बबलू महतो पे0 विनोद महतो, नरेश साह पे0 रामचन्द्र साह पर आरोप लगाया है कि विगत 10 मई 2020 और आवेदन देने की तिथि 16 मई 2020 को नामजद लोगों ने हरबे हथियार के साथ जानलेवा हमला किया है जिसकी सूचना संबंधित मुफ्फसिल थाना को भी दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं होनेे की बता लिखी गई है।
विदित हो कि डीएम कार्यालय को दी गई शिकायत की फोटो प्रति प्रेस एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष को भी आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट किया गया । इसके आलोक में दिनांक 17 मई 2020 को अध्यक्ष आर.एम.पी. मधुर ने भदास जाकर संबंधित लोगों से मुलाकात करते हुए देखा कि वहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद और तनाव ब्याप्त है। बताया गया है कि आवेदनकत्ताओं ने वर्ष 85-86 में जमीन खरीदी थी और इनके पास राजस्व रसीद भी उपलब्ध है। लेकिन फरवरी 2020 में पंकज कुमार गुप्ता पे0 धीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने 5 फरवरी 2020 को नरेश साह पे0 स्व0 रामचन्द्र साह व विनोद महतो पेसर भरत महतो से 4 लाख रुपये लेकर 5 कट्टा जमीन बेचने का केवाला कराया। इसके विरोध में यह मामला उजागर हुआ।
पंचायत के सरपंच राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को बताया कि झगड़ा का कारण बेबुनियाद है क्योंकि संजय साह की जमीन का खेसरा 57 है, लेकिन खेसरा 56 पर मकान बनाने का विरोध नरेश साह और विनोद महतो द्वारा किया गया था। सरपंच ने कागजात और नक्शा दिखाकर बताया कि वे इस जमीन विवाद को सौहार्दपूर्ण रुप में समाप्त कराना चाहते हैं लेकिन संजय साह द्वारा लगातार धमकी देकर दहशत फैलाया जाता है।
अब सवाल उठता है कि जमीन संबंधी विवाद का फैसला प्रशासनिक स्तर पर एलआरडीसी, सदर अनुमंडल पदा0 तथा अंचल अधिकारी, खगडि़या के जांचोपरांत ही निष्पादित किया जा सकता है। यदि इस बीच मारपीट, हंगामा या खून खराबा करने का कोई भी व्यक्ति दुस्साहस करता है तो मुफ्फसिल थाना की जवाबदेही पर सवाल खड़े होंगे..। जारी..
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75