खगडि़या: ‘‘आत्मनिर्भर खगडि़या अभियान की शुरुआत पर वैचारिक बैठक हुई संपन्न.. पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घोषित आत्मनिर्भर अभियान को खगडि़या में सफल बनाने का संकल्प साकार होगा-डा. विवेकानंद
खगडि़या: ‘‘आत्मनिर्भर खगडि़या अभियान की शुरुआत पर वैचारिक बैठक हुई संपन्न..
पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घोषित आत्मनिर्भर अभियान को खगडि़या में सफल बनाने का संकल्प साकार होगा–डा. विवेकानंद…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज 17 मई 2020 को स्थानीय आवासबोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में आत्मनिर्भर खगडि़या अभियान की शुरुआत हुई।
मालूम हो कि इस अभियान के संयोजक ‘‘आदी इंटरप्राइजेज आवास बोर्ड खगडि़या के प्रोपराइटर एवं सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र भूषण कुमार को बनाया गया।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह बैठक कोरोना आपदा से युद्धस्तर पर मुकाबला करने के लिए बुलाई गई थी। बताया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर खगडि़या बनाने का संकल्प लिया गया तथा लघु उद्योग के विस्तार के लिए सरकार द्वारा तीन लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटन हेतु साधुवाद दिया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर विवेकानंद ने कहा कि बिहार के सीएम ने आपदा को अवसर के रुप में बदलने का संदेश दिया है और 5000000 मजदूरों को रोजगार देने का वादा किया है। मुख्यमंत्री के इस महान लक्ष्य को पूरा करने के लिए खगडि़या का उद्यमी समाज उनके साथ एकजुट होकर सहयोग करने को तत्पर है।
बैठक को संबोधित करते हुए स्वाभिमान भारत के अमरीश कुमार ने कहा कि हमारे पास मेन पावर है स्किल भी है लेकिन मनी पावर नहीं है यदि सरकार अपनी घोषणा के अनुसार बिना गारंटी लोन उपलब्ध करा दें तो बिहार में उत्पादन के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता रमाकांत सिंह ने कहा कि सहकार भारती अखिल भारतीय स्तर का एक संगठन है जो देशभर में कुटीर उद्योग का जाल बिछाना चाहता है इसके प्रशिक्षित उद्यमी हमें अपने अनुभव से लाभान्वित कर सकते हैं।
बैठक में अमनी के राम प्रवेश सिंह ने कहा यदि सरकार रोजगार सृजन हेतु गंभीर है और घोषित योजनाओं को लागू किया गया तो बेरोजगारी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है।
इंजीनियर धर्मेंद्र ने कहा की आवास बोर्ड में पेड़ा उद्योग और आदि इंटरप्राइजेज का सफल प्रयोग के बाद अब यह संभव है कि उद्योग का जाल बिछाकर हम प्रवासी श्रमिकों को अपने ही जिले में काम दे सकेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सुजीत राणा ने सरकार को उद्योग हेतु बड़े स्तर पर जमीन उपलब्ध कराने को कहा ताकि प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में चंद्रभूषण नया आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए अगली बैठक 7 जून को वही करने का सूचना प्रेषित किया।
इस अवसर पर कासिमपुर के पप्पू कुमार, मेहसोरी के गरीब शाह, रसोक के उदय यादव, सैदपुर के इंदु कुमार निराला व अन्य लोग उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक