KHAGARIA / चौथम: पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिन्हा ने सात निश्चय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप… तेलौंछ पंचायत में हो रही घोर वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदक ने पत्र लिखकर विधि सम्मत् कार्रवाई की गुहार लगाई..

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

KHAGARIA / चौथम: पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिन्हा ने सात निश्चय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप… तेलौंछ पंचायत में हो रही घोर वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदक ने पत्र लिखकर विधि सम्मत् कार्रवाई की गुहार लगाई… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के सभी जिलो में सात निश्चय योजना, हर घर जल योजना सहित अनेक विकासोन्मुख योजनाओं से प्रदेश में सर्वागीण विकास का सपना पूरा करना चाहते हैं लेकिन अनेक पंचायतों में सरकारी धनराशि की लूट मची है। सूत्रों का कहना है कि पीडि़त ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग का ध्यान बार बार आकृष्ट किया जाता रहा है लेकिन पंचायती राज विभाग के अधिकारी मुखिया और उनके दबंग लोगों के डर से पंचायतों का निरीक्षण या जांच पड़ताल नहीं हो पाती है। यह समस्या पूरे बिहार में व्याप्त है। जबतक पंचायती राज विभाग को पुलिस विभाग से पुलिस टीम की सहायता उपलब्ध नहीं होगी, तबतक पंचायतों में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाना मुश्किल होगा।
प्राप्त सूचनानुसार खगडि़या जिलान्तर्गत चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत में हो रही घोर वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिन्हा ने दिनांक 29 फरवरी 2020 को लिखित आवेदन जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यहां समर्पित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। प्रेस को प्रेषित आवेदनपत्र की फोटो प्रति में आरोप लगाया है कि तेलौंछ पंचायत के ग्राम पहाड़चक, वार्ड नंबर-1 में सरकार द्वारा निर्धारित आवंटन से अधिक आवंटन सात निश्चय में किया गया है जो घोर धांधली की ओर इशारा करता है। पत्र में बताया गया है कि इस पंचायत की योजना संख्या-1,REO रोड से शशिधर सिंह घर तक सड़क निर्माण के नामपर प्राक्कलन के विपरीत कार्य हुआ है, इतना ही नहीं यह रोड कई जगह टूट गया है और ढलाई 2 से 3 इंच की गई है। आवेदक राजीव कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि इस योजना में लाखों रुपये का गोलमाल है।
आवेदक ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वार्ड नंबर-1 में सात निश्चय योजना की जांच और आवंटन संबंधी अनियमितताओं की पड़ताल करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाये।


नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close