KHAGARIA : जन अधिकार छात्र परिषद, खगडि़या के बैनर तले छात्रों ने पुलवामा शहीदों को श्रंद्धाजंलि अर्पित की… शहीद जवान अमर रहे, भारत माता के वीर सपूतों की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक अमर शहीद तेरा नाम रहेगा के नारों गुंज उठा नगर का जर्रा-जर्रा..
KHAGARIA : जन अधिकार छात्र परिषद, खगडि़या के बैनर तले छात्रों ने पुलवामा शहीदों को श्रंद्धाजंलि अर्पित की… शहीद जवान अमर रहे, भारत माता के वीर सपूतों की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक अमर शहीद तेरा नाम रहेगा के नारों गुंज उठा नगर का जर्रा-जर्रा.. खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ गत 14 फरवरी 2020 को जन अधिकार छात्र परिषद, खगडि़या के बैनर तले छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रथम बरसी के मौके पर कोशी महाविद्यालय के गेट से लेकर समाहरणालय ओवरब्रिज होते हुए राजेंद्र चैक तक कैंडल मार्च करते किया गया। शहीद जवान अमर रहे, भारत माता के वीर सपूत अमर रहे, भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक अमर शहीद तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ राजेंद्र चैक पर एक सभा में तब्दील हो गई। मालूम हो कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं 44 दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौेशन कुमार, छात्र नेता राजा कुमार, नंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हम भारत माता के वीर शहीद लाल को आज याद कर रहे है, जिन्होंने हमारी रक्षा के लिए अपनी जान तक की कुर्बानी दे दी। हम उन्हें नमन करते है, हमें गर्व है भारत माता के ऐसे सच्चे वीर सिपाही पर जो अपने प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो गयें। हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस मार्च में मुख्य रूप से जाप छात्र परिषद के नेता राजा कुमार, नंदन कुमार, मिथिलेश कुमार नीरज यादव, सतीश कुमार प्रिंस कुमार, मुकुल कुमार, राजू कुमार, गुलशन कुमार, मोहम्मद आदिल प्रिंस कुमार एवं सैकड़ों छात्र मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक