KHAGARIA : मध्य विद्यालय, रसौंक प्रांगण में ‘‘संस्कार शिक्षा सेमिनार’’ का हुआ भव्य आयोजन…विद्यालय प्रधान दीपक कुमार ने बच्चों  के आचरण में शिष्टाचार, अनुशासन और संस्कार के बीज बोने का अत्यंत सराहनीय प्रयास किया है- पूनम देवी यादव/ सदर विधायक..

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

KHAGARIA मध्य विद्यालय, रसौंक प्रांगण में ‘‘संस्कार शिक्षा सेमिनार’’ का हुआ भव्य आयोजन...विद्यालय प्रधान दीपक कुमार ने बच्चों  के आचरण में शिष्टाचार, अनुशासन और संस्कार के बीज बोने का अत्यंत सराहनीय प्रयास किया है- पूनम देवी यादव/ सदर विधायक.. खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 15 फरवरी 2020 को सदर प्रखंडन्तर्गत मध्य विद्यालय,रसौंक प्रांगण में संस्कार शिक्षा सेमिनार का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर की अध्यक्षता में की गई । इस सेमिनार में आमंत्रित मुख्य अतिथि सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने संबोधन में कहा है कि आज की छात्र-छात्राऐं कल के भविष्य हैं । इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने, बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान करने, दुराचारियों के हरकतों से अपने अभिभावकों को अवगत कराने, हर एक व्यक्ति को वृक्ष लगाने, स्वच्छता बनाये रखने, कम्प्यूटर शिक्षा हासिल तथा अपने लक्ष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ समर्पित रूप से नित्य पठन पाठन करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार के बीज पिरोना शिक्षकों तथा अभिभावकों का कत्तव्र्य है। जन्म से ही कोई बच्चा बुरा नहीं होता है, उसे बुरा बनाने में या बुरे संस्कार देने में समाज का ही योगदान होता है। यदि हम अपने बच्चों को शुरू से ही उसे शिक्षा का महत्त्व उसके जीवन में डालने का प्रयत्न करते रहे तो एक दिन वह बच्चा भारत का कर्णधार होकर सामने आयेगा। आगे उन्होंने कहा कि संस्कार बाजारों में बिकनेवाली वस्तु नहीं है, इसे हम घर और विद्यालयों में हासिल करते हैं। शिक्षा से हीं हमारा भारत फिर से जगत गुरू बन सकते हैं।
विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि उन्होंने खगडि़या में इंजीनियरिंग ,मेडिकल, पोलीटेक्नीक कॉलेज तथा कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए विधान सभा में आवाज उठाने का काम किया है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पत्र देकर भी अनुरोध किया है। खगडि़या जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग व पोलीटेक्नीक कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने में विलम्ब हो रहा है, जिसे हम आगामी 24 फरवरी से चालू विधान सभा सत्र में आवाज उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वे मध्य विद्यालय रसौंक को प्रोन्नति कराकर उच्च विद्यालय में परिणत कराने का काम किये हैं । बहुत जल्द हम इस विद्यालय में हाई स्कूल की पढ़ाई का कार्य शुरू करायेंगे। सारे साधन,सुविधायुक्त सुसज्जित विद्यालय बनायेंगे। शिक्षा के साथ साथ हमने सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, शिक्षा चिकित्सा, आदि विकास कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करने का काम किया है । रणवीर -पूनम को जहाँ और जब याद करेंगे तो हम आने जो देर लगे आपके सेवा में हाजिर रहेंगे ।
सेमिनार को राकेश कुमार शास्त्री, नरेश यादव, इन्जीनियर विवेक भगत, ईं0क्याम उद्दीन ने अपने अपने संबोधन में संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर दिया और प्रधानाध्यापक दीपक ठाकुर द्वारा व्यवस्थित शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सराहा।
इस अवसर पर रणवीर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार यादव,फैंस के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार यादव, शिक्षक सुरेश कुमार रजक, राजेन्द्र प्रसाद भगत, शिबू तांती, सिंघेश्वर चैरसिया, परमानंद यादव,मुखिया प्रतिनिधि सुवोध यादव, फूलो यादव,रामविनय यादव, निरंजन यादव व शनीचरी देवी सहित दर्जनों विद्यालय परिवार व ग्रामीण उपस्थित थे ।
विदित हो कि विगत दिनों प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर.एम.पी. मधुर द्वारा उक्त मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दीपक कुमार को उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close