
जयप्रकाश नगर में शिव परिवार एवं हनुमानजी का प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ हुआ संपन्न : रणवीर
जयप्रकाश नगर में शिव परिवार एवं हनुमानजी का प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ हुआ संपन्न : रणवीर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं०-30 जयप्रकाश नगर में विगत 6 फरवरी से हो रहे शिव परिवार एवं हनुमानजी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पूजा के पांचवा दिन सम्पन्न हो गया। भगवान शंकर का शिवलिंग, मैया पार्वती , गणेश जी,कार्तिकेय जी,नदी जी एवं हनुमानजी को मंदिर में अधिष्ठापित किया गया। आज सुबह से ही सुबह पूरे विधि विधान से विद्वान ब्राम्हणों द्वारा सम्पन्न कराया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया।
शिव परिवार एवं हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के बाद आज 10 फरवरी शाम 05 बजे से 11 फरवरी शाम 05 बजे तक रामधुनी यज्ञ शरू हुआ। रामधुनी शुरू होने से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है। जय श्री राम, सीता -राम के जयघोष से हर तरफ श्रद्वा व आस्था का उत्साह दिख रहे है। भक्ति की उफान इस कदर है कि रात -दिन का फर्क मिट गया है। भक्ति रस में डुबकी लगाने को महिलाएं बच्चे- बूढ़े सभी आतूर दिख रहे थे। यज्ञ सनातन संस्कृति का हिस्सा माना गया है। लेकिन, ये सिर्फ कोई धार्मिक काम नहीं है, यज्ञ एक महत्वपूर्ण विज्ञान है। इसमें जिन पेड़ों की लकड़ियों की समिधाएं उपयोग में लाई जाती हैं, उनमें विशेष प्रकार के गुण होते हैं। किस प्रयोग के लिए किस प्रकार की सामग्री डाली जाती है, इसका भी विज्ञान है। उन वस्तुओं के सम्मिश्रण से एक विशेष गुण तैयार होता है, जो जलने पर वायुमंडल में विशिष्ट प्रभाव पैदा करता है। वेद मंत्रों के उच्चारण की शक्ति से उस प्रभाव में और अधिक वृद्धि होती है।
कल शोभायात्रा निकालकर आसपास के मंदिरों में विराजमान देवी देवताओं से मिलाकर मंत्र द्वारा विद्वान ब्राम्हण , मुख्य जजमान मोहन चौधरी एवं छोटेलाल चौधरी द्वारा आपस से सभी देवताओं द्वारा पूरे विधि विधान से परिचय कराया गया। शोभायात्रा में जयप्रकाश नगर और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति की गंगा में सराबोर होकर झूमते दिखे।
शिव परिवार एवं हनुमानजी प्राण प्रतिष्ठा पूजा के नेतृत्व कर रहे रहीमपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया निरंजन चौधरी एवं मनोज चौधरी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पहला दिन सनातन धर्म के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा पूजा में कलश यात्रा के बाद गणेश पूजन और कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजा आरंभ कर सभी देवताओं को आवाहित किया गया।आवाहित देवता के पूजन के बाद मंदिर में अधिष्ठापित होने वाले भगवान बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, मैया पार्वती ,गणेश जी,कार्तिक जी एवं हनुमानजी के प्रतिमा को जल के बड़े बर्तन में रखकर जलाधिवास कराया गया। और दूसरे दिन जैसे गेहूँ, धान एवं अन्न के भंडार में अन्नाधीवास कराया गया और तीसरा दिन फलाधिवास कराया गया।
शिव परिवार एवं हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रथम दिन से ही नवीन चौधरी,जितेंद्र कुमार, अमित कुमार,जनार्दन चौधरी, खुशीलाल चौधरी, ऋतराज कुमार,रौशन कुमार, ज्ञानू कुमार, मुरारी कुमार, सहित सभी मुहल्लावासी बढ़ चढ़कर श्रम दान दिये।