चिराग ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी … “कहा कि मुझपर एफआईआर दर्ज कराने का साहस दिखाएं”
चिराग ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी … “कहा कि मुझपर एफआईआर दर्ज कराने का साहस दिखाएं” …
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 17 फरवरी 2022 को लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान अपने बेबाक अंदाजों में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, कार्यशैली और नाकामयाबियों की घोर निंदा करते हुए बिहारवासियों को एकजुट होकर इंकलाब का ऐलान किया।
मालूम हो की चिराग पासवान का गृह जिला खगड़िया आगमन पर जिले के लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया, वहीं प्रेसवार्ता में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए सवाल उठाया की विगत 15 फरवरी 2022 को उनके नेतृत्व में भ्रष्टाचार, शोषण और सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध पटना में राजभवन मार्च किया गया था । इस शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान पार्टी के सम्मानित नेताओं व समर्पित समर्थकों के विरुद्ध एफआईआर तक दर्ज कराकर डराने की कोशिश की गई। चिराग ने चुनौतीपूर्ण शब्दों से आक्रमण करते हुए कहा कि राजभवन मार्च का नेतृत्व वे स्वयं कर रहे थे, लेकिन चिराग पासवान पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया गया ? क्या बिहार सरकार चिराग पासवान से डरती है या लोजपा रा की एकजुटता कमजोर करना चाहती है ?
उन्होंने अपने संबोधन में सीएम नीतीश से सवाल किया कि जहरीली शराब से मरने वाले किसी एक भी परिजन से सीएम को मिलकर सांत्वना देने तक वक्त नहीं मिला। जबकि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में दुःखी व पीड़ित महिलाओं तथा परिजनों से मिलकर उनकी संवेदनाओ को चिराग ने आत्मसात करने का साहस किया।
विदित हो कि चिराग पासवान अपनी मां के साथ खगड़िया बेगूसराय आगमन को पारिवारिक कार्यक्रम मानते हुए जिलेवासियों के दुःख दर्द में शामिल हो रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके जीवन में उनके पिता का स्थान भगवान राम के समान है और वे उनके सपनों को पूरा करेंगे।
चिराग ने बताया कि आगामी एमएलसी चुनाव में भी लोजपा ( रा) संसदीय बोर्ड में भावी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
खगड़िया लोजपा रा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो माननीय चिराग पासवान के आदर्शों निर्देशों का वे शत प्रतिशत अनुपालन करने का संकल्प ले चुके हैं।
शिवराज ने कहा कि जिलेवासियों को माननीय चिराग पासवान के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र विवेक, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रा देवी, प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह,युवा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान,
सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, लोजपा नेता गौतम पासवान, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी , राजा पासवान पिंकेश कुमार, शम्भू प्रसाद यादव रविन्द्र पासवान सहित दर्जनों लोजपा (रा) के नेतागण उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक