खगड़िया : जल जीवन हरियाली योजना में व्याप्त अनियमितताएं..लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. रौशन गोयल, ई. राजीव एवं कनीय अभियंता मो अकबर सहित एजेंसी के विरुद्ध लो.शि.नि. में मामला पहुंचा…
खगड़िया : जल जीवन हरियाली योजना में व्याप्त अनियमितताएं…
लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. रौशन गोयल, ई. राजीव एवं कनीय अभियंता मो अकबर सहित एजेंसी के विरुद्ध लो.शि.नि. में मामला पहुंचा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज 19 मार्च 2024 को जल जीवन हरियाली योजना तहत बेलदौर बैसी में एक करोड़ 16 लाख से निर्माणधीन कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और मानक के विरुद्ध संबंधित विभाग सहित कार्य एजेंसी रॉयल एंड कंस्ट्रक्शन पर प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने मामला दर्ज कराकर प्रशासनिक स्तर से जांच पड़ताल की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि उक्त योजना हेतु संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा लघु सिंचाई प्रमंडल को कुल 22 एकड़ भूखंड पर मानक के अनुरूप काम पूरा करना था। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 4 जनवरी 2020 को ही योजना का शिलान्यास किया था और कार्य स्थल पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि इस योजना में किसी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रेस टीम को दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कार्य स्थल पर 22 एकड़ जमीन की बजाय महज 16 एकड़ जमीन पर आनन फानन में फर्जी काम के बदले सरकारी धन गबन करने या डकारने का प्रयास किया जा रहा है।
पत्रकार श्री मधुर को खनन विभाग से प्रामाणिक सूचना मिली है कि बड़ी मात्रा में जेसीबी से मिट्टी काटने, ट्रैक्टर से ढोने और अवैध रूप में मिट्टी बचने के आरोप में बेलदौर थाना व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मार कर स्वराज ट्रैक्टर नंबर 735 F E तथा जेसीबी मशीन दिनांक 17 मार्च 2024 को जप्त कर कार्रवाई शुरू की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि काटी गई मिट्टी से मजबूत रैंप तैयार करने का प्रावधान है और शेष मिट्टी आवागमन की सुविधा अनुसार उपयोग किया जाना था लेकिन संबंधित विभाग के इशारे पर कार्य एजेंसी द्वारा मानक के विरुद्ध कार्य करने का दुसाहस किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बैसी के अलावे लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा जल जीवन योजना इस जिले में ठूठी मोहनपुर (संवेदक रवि कुमार), सरसवां पोखर ( संवेदक – आलोक कुमार), मैरा 01(संवेदक यदुवंश), मैरा 03(संवेदक रॉयल एंड कंस्ट्रक्शन) में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है।
अब प्रमाणिक तथ्यों और ब्यौरे के आलोक में जल जीवन हरियाली योजना की पड़ताल प्रशासनिक स्तर से करते हुए संबंधित विभाग सहित कार्य एजेंसियों के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महोदय से की गई है। जारी
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress