खगड़िया: बुनियाद केंद्र परिसर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ भव्य आयोजन…
खगड़िया: बुनियाद केंद्र परिसर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ भव्य आयोजन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 03.12.2023 को जिला दिव्यांगजन सशक्त्तिकरण कोषांग, खगड़िया द्वारा बुनियाद केन्द्र, खगड़िया में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजन बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें- स्पून रेस, पेंटिंग, लेखन, रंगोली एवं बाॅल फेकन आदि प्रतियोगिता को शामिल किया गया। बच्चों को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,गोगरी एवम सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, खगड़िया द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
साथ ही 23 दिव्यांगजनों को संबल योजना के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्त्तिकरण कोषांग, खगड़िया के सहायक निदेशक राजीव रंजन एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,गोगरी, मो0 शफीक द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरण के पश्चात् हरी झंडी दिखाकर सभी लाभार्थी को अपने घर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक द्वारा सभी दिव्यांगजनों के बीच बताया गया कि इस योजना के बारे में अपने दिव्यांग नाते-रिश्तेदारों, परिचितों आदि संबंधितों को बताएं, जिससे उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जा सके ।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, खगड़िया के सहायक निदेशक के द्वारा बताया गया जो भी दिव्यांगजन जिनकी चलंत दिव्यांगता 60% से अधिक हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जाता है।
आवेदन की प्रक्रिया
चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है अथवा चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो। बिहार राज्य के स्थायी निवासी एवं बिहार में आवासन अनिवार्य होना चाहिए। आय अधिकतम प्रतिवर्ष दो लाख। आयु 18 वर्ष या इससे अधिक। दिव्यांगता न्युतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता ।
आवश्यक कागजात में आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, विद्यालय/विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड अथवा रोजगार/व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो की अनिवार्यता है।
इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,गोगरी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,खगड़िया, सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,जिला बाल संरक्षण इकाई एवम बुनियाद केंद्र के कर्मीगण उपस्थित थे।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress