खगड़िया जदयू कार्यालय में मनाई गई देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती… राजेंद्र बाबू वास्तव में राष्ट्र के महान सेवक थे: बबलू मंडल
खगड़िया जदयू कार्यालय में मनाई गई देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती… राजेंद्र बाबू वास्तव में राष्ट्र के महान सेवक थे: बबलू मंडल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03 दिसम्बर 2023
जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्षों , प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों व प्रमुख साथियों के साथ जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक से पूर्व जिलाध्यक्ष समेत जदयू नेताओं ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति महान स्वतंत्रता सेनानी देश रत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।
वहीं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद जी स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति पद पर रहकर देश के एकता अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विकसित भारत का आधारशिला रखे और देश के स्वतंत्रता के लिए उनकी भूमिका भी वन्दनीय रही है।वैसे भारत के महान सपूत के पदचिन्हों पर चलकर समरस व विकसित भारत की कल्पना संभव हो सकता है।
उन्होंने पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों व प्रमुख साथियों को आगामी 06 दिसम्बर 2023 को भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 67 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जो जदयू कार्यालय से कचहरी रोड, अम्बेडकर पथ,राजेन्द्र चौक एवं एम जी मार्ग होते हुए बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने तथा उनके विचारों पर चर्चा किया जाना सुनिश्चित है जिसमें आपसबों की भूमिका अपेक्षित है ।उन्होंने बताया कि संविधान बचाओ मार्च में मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, खगड़िया संगठन प्रभारी अमर कुमार सिंह,विभूति गोस्वामी व डॉ0 प्रवीण कुमार सहित विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,उमेश सिंह पटेल,रामविलाश महतों, निर्मला कुमारी,राजेश कुमार मेहता,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, फिरदोस आलम,गीता कुमारी,प्रखण्ड अध्यक्षों में क्रमशः रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अमरेन्द्र कुमार, अशोक राय, नगर परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,पार्वती देवी ,जयप्रकाश मौर्य ,विपिन सिंह, रीता कुमारी, विन्दू देवी, रेखा कुमारी, भारती देवी, सोनी देवी एवं पुतूल कुमारी आदि उपस्थित थे।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress