
करंट लगने से युवक की मौत, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने मुआवजा दिलाने की उठाई मांग..
करंट लगने से युवक की मौत, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने मुआवजा दिलाने की उठाई मांग..
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ जिले के बछौता पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के निवासी दशरथ शाह के सुपुत्र राजन कुमार की मौत करंट लगने से हो गई। अचानक घटी इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि राजन कुमार अपने घर के पास काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना पर पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी श्री सुनील कुमार मेहता ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि इस विकट परिस्थिति में वह परिवार के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से आपदा राहत मुआवजा राशि दिलाने हेतु औपचारिक निवेदन भी किया है।
गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को तुरंत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि शोक संतप्त परिवार को कुछ आर्थिक सहारा मिल सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*