मुहर्रम के अवसर पर माड़र रणखेत मैंदान में निकाली गई आकर्षक ताजिया जुलूस में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के साथ जदयू प्रवक्ता व अन्य लोग हुए शरीक…
मुहर्रम के अवसर पर माड़र रणखेत मैंदान में निकाली गई आकर्षक ताजिया जुलूस में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के साथ जदयू प्रवक्ता व अन्य लोग हुए शरीक…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/09अगस्त, 2022 को सदर प्रखण्ड के माड़र रणखेत मैंदान में मुहर्रम के अवसर पर हरदासचक, गौड़ाशक्ति, रांको, मधुरा, रसौंक, नवटोलिया,माड़र पुरब टोला, माड़र इस्लाम टोला, जलालगढ़ टोला,मुकामी टोला,सबलपुर एवं सौहूरी अखारे के ताजिया जुलूस पहुंचे और एक से बढ़कर एक आकर्षक करतब दिखाये।
मौके पर शामिल सदर की पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी यादव , जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मोहम्मद बली, मोहम्मद वासित अली बासो, इन्जीनियर क्याम उद्दीन, प्रोफेसर हामिद इकबाल, मोहम्मद स्वराव,मोहम्मद शकील,मोहम्मद शकीम, मो0जमील,कुन्दन कुमार यादव,बुलबुल यादव,तेजोमहल यादव, एवं मोहम्मद इसराइल आदि दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ उक्त विभिन्न अखाड़े से आये ताजिया जुलूस में शरीक हुए हिस्से में भ्रमण करने के दौरान उन्होंने ताजिए करतबबाजी भी देखी और लोगों से शांति सद्भावना व भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने का अनुरोध करते देखे गए।
वहीं जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग , एसडीपीओ सुमित कुमार, सदर पुलिस इन्सपेक्टर पवन कुमार सिंह, मौरकाही थाना के पुलिस बल शांति-सद्भावना बनाये रखने में मुश्तैद दिखे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक