सदर एसडीओ अमित अनुराग ने अवैध खनन में लगे आठ ट्रैक्टर और दो जेसीबी किया जब्त… खनन माफियाओं में मचा हड़कंप…
सदर एसडीओ अनुराग अमित ने अवैध खनन में लगे आठ ट्रैक्टर और दो जेसीबी किया जब्त… खनन माफियाओं में मचा हड़कंप…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 07.07.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि परमानंदपुर ढाला, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के पास बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग को उत्खनन स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी तुरंत अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि कुछ लोगों द्वारा सफेद बालू और मिट्टी का अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है। लगभग 20 ट्रेक्टर और 2 जेसीबी के माध्यम से उत्खनन गुपचुप तरीके से किया जा रहा था।
अनुमंडल पदाधिकारी 8 ट्रैक्टरों और 2 जेसीबी को पकड़ने में सफल रहे। पुलिस बल की कमी के चलते सभी वाहनों को नहीं पकड़ा जा सका और शेष वाहन भागने में सफल रहे। सभी जप्त वाहनों को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
अवैध खनन आरोप में पकड़े गए इन वाहनों के ऊपर जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
उत्खनन स्थल से लौटने के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने कुछ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजरते हुए पाया। उन्होंने एक ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा और इसे भी मुफस्सिल थाना को सौंप दिया गया। इसके ऊपर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन को सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में गंभीरता से लिया जा रहा है और इस संबंध में कोई भी सूचना पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक