बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर बरसे खगड़िया के कांग्रेसी नेता…
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर बरसे खगड़िया के कांग्रेसी नेता…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 मई 2022 बूधवार को देश में लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा खगड़िया समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप और गुड्डू पासवान ने देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए देश में महंगाई को बढ़ावा दे रही है । आज देश में गरीब, मद्धमवर्गीय परिवार खासकर किसान महंगाई से बेहद परेशान है, लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है, उन्होंने कहा कि दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई भी कदम उठाने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस पार्टी इसके लिए संघर्ष जारी रखेगी। धरना प्रदर्शन में उपस्थित खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने भी केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है, पेट्रोल- डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार मूल्य वृद्धि से आम जनता बेहाल है, छोटे-छोटे व्यवसायियों का रोजगार ठप है, दिनों दिन बेरोजगारों का तांता लग रहा है, मोदी सरकार देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी जनसमस्याओं को लेकर सरकार से संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी काफी बढ़ चुकी है। यह लोगों के लिए समस्या बनी हुई है, उन्होंने सरकार से किसानों का ऋण माफ करने मांग की। उक्त मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष कुमुद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, कुंदन कुमार सिन्हा, प्रोफेसर आनंद कुमार,, सुरजनारायण बर्मा, ज़िला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ रेणु कुमारी, महिला नेत्री प्रीति वर्मा, बबीता कुमारी, चंद्रकांता देवी, सदर प्रखंड कार्यकारौ अध्यक्ष उदय कुमार यादव, चोथम प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद भगत, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, अजीत मिश्रा, शेख़ सहाबुल अली,राजा गुप्ता, गजेंद्र नारायण सिंह, अज़ीम उद्दीन, इजरायल, पप्पू कुमार पासवान, मिथुन पासवान, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपेंद्र प्रसाद, नंदन सदा, सुरेश मुनि, फिरोज आलम, मुकेश कुमार एवं कार्यालय मंत्री अवनी कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक