खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि… इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है – डॉ पवन

खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि…

इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है – डॉ पवनखगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि... इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है - डॉ पवन

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आए दिन प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने सहित बिलकुल गैर कानूनी रूप में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित करने की संवेदनशील खबरें देश को झकझोरती रही हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों को डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट तहत प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा उपलब्ध भी नहीं कराई जाती है, जो अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है।
मालूम हो की बीते दिन लालसोट में निजी हॉस्पिटल संचालिका डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाइड की, जिसके बाद पूरे देश में मामला तूल पकड़ लिया है। देश के सभी राज्यों में सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों ने बुधवार को घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सामान्य चिकित्सालय में 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
वहीं खगड़िया IMA व IDA के प्रबुद्ध चिकित्सकों ने स्थानीय एक निजी परिसर में डॉ अर्चना शर्मा के तैलचित्र पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी पीड़ा का इजहार किया।*खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि…* इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है – *डॉ पवन*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/8216/
प्राप्त सूचना अनुसार उक्त मृत महिला चिकित्सक ने आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा लिख कर कानून के रखवाले की गाल पर करारा तमाचा जड़ दिया है, इस असहनीय पीड़ा से आज पूरा देश शर्मसार हो गया है।खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि... इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है - डॉ पवन

श्रद्धांजलि सभा में डॉ पवन कुमार, डॉ प्रेम शंकर डॉ प्रेम कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ ऋतुराज, डॉ राहुल कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ अमित आनंद, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ कविंद्र सहित अन्य चिकित्सकों ने एक स्वर में इस दुर्भागपूर्ण घटना की निंदा करते हुए प्रशासन व सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है और जोरदार शब्दों में इंसाफ के लिए आवाज़ उठाई। खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों ने नम आंखों से डॉ अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि... इलाज के दौरान मरीज की मौत पर 302 का मुकदमा करना घोर गैरकानूनी है - डॉ पवनबताया गया है कि आज कैंडल मार्च निकालकर जनमानस में अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए एक होनहार डॉक्टर स्व अर्चना शर्मा की आत्मा को उनकी महान शहादत को नमन किया जाएगा।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close