71वीं पुण्यतिथि: सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे: बबलू मंडल…
71वीं पुण्यतिथि: सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे: बबलू मंडल…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप-प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 71वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भौगोलिक व सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। एक महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देश की आज़ादी में भी उन्होंने अपना अहम योगदान दिया है। स्वतंत्रता के समय सभी स्वतंत्र रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सम्पूर्ण भारत के निर्माण का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। पूरे जिले से आये हुए जेडीयू के साथी ने सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,सुनील कुमार मुखिया,सुमित कुमार सिंह,सुनीत चौधरी,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,रामबिलास महतो,पंकज कुमार चौधरी,विकाश कुमार सिंह,धनिक लाल दास,नंदकिशोर सिंह, रामसेवक प्रसाद सिंह, राजीव कुमार ठाकुर सहित पार्टी के साथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक