
खगड़िया: अधिवक्ताओं का मान-सम्मान ही लोकतंत्र की असली पहचान : CA अनुज कुमार, बीजेपी नेता
खगड़िया: अधिवक्ताओं का मान-सम्मान ही लोकतंत्र की असली पहचान : CA अनुज कुमार, बीजेपी नेता
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ जिले में अधिवक्ताओं की गरिमा और लोकतंत्र में उनकी भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से आज एक भव्य संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन बीजेपी नेता CA अनुज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अमरजीत कुमार सिंह ने की। समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ एवं सरकारी अधिवक्ता भोला प्रसाद सिंह, खगड़िया विधि संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव, सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व सचिव महेश प्रसाद सिंह, वरीय अधिवक्ता राजकिशोर मंडल, अशोक नारायण कर्ण, अजय कुमार सिंह, सीमा कुमारी, राजीव प्रसाद, विकास कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, साधना कुमार, संतोष मिश्रा, अमरेंद्र झा, संजीव सिंह, देवेन्द्र कुमार देव, रहमानी, अरुण पासवान शामिल रहे।
इसके अलावा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस सम्मान समारोह में मौजूद रहे। बीजेपी जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार मेहता, जदयू के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता दीपक सिन्हा, बीजेपी जिला प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, जिला मंत्री कुंदन सिंह, पूर्व जिला मंत्री नवीन सिंह, जिला प्रवक्ता मनीष राय, सन्हौली मंडल अध्यक्ष शुभंकर शुभम, मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, मंडल महामंत्री कुंदन चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। CA अनुज कुमार ने कहा कि “अधिवक्ताओं का मान-सम्मान लोकतंत्र की पहचान है। न्याय व्यवस्था के प्रहरी के रूप में उनकी भूमिका लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है।” समारोह में अधिवक्ताओं को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और लोकतंत्र की मजबूती की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*