किसानों तक सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचना आवश्यक -आलोक रंजन घोष/डीएम

किसानों तक सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचना आवश्यक –आलोक रंजन घोष/डीएम…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 21.10.21 को जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा टाउन हॉल खगड़िया में कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबी महा अभियान सह जिलास्तरीय कर्मशाला सह किसान चौपाल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि विभाग की योजनाओं, विशेषकर रबी फसलों से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए किसानों तक पहुंचाना है, ताकि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि के आधुनिकीकरण एवं उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, कृषि विभाग के कर्मियों, किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रवि महोत्सव को हम हर साल मनाते हैं इसका उद्देश्य यह है कि रबी फसलों की बुवाई में किसी भी चीज की कमी ना रहे और अगर कोई कमी हो ,तो उसे समय रहते दूर किया जा सके।
उन्होंने कोसी, गंगा और बागमती नदियों से खगड़िया में आई बाढ़ की चर्चा करते हुए बताया कि 17 हजार हेक्टेयर में फसल क्षति बाढ़ से हुई है और माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जहां बाढ़ का पानी आने से खेती नहीं हो सकी है अर्थात संभावित फसल क्षति हुई है, वहां भी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
अभी 17 से 20 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा से किसानों को जो फसल क्षति हुई है, उसका भी आंकलन कर सरकार को भेजा जा रहा है।
बताया कि गत कृषि वर्ष में किसानों से बड़े पैमाने पर गेहूं अधिप्राप्ति किया गया था और पानी बात लक्ष्य के अनुरूप अधिप्राप्ति की गई थी। इस वर्ष भी लक्ष्य के अनुरूप गेहूं अधिप्राप्ति करेंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है और ज्यादा से ज्यादा किसान इससे लाभान्वित हो सकें, इसका प्रयास किया जाएगा।
खगड़िया जिला कृषि और पशुपालन प्रधान है कृषि और पशुपालन के विकास से किसानों का विकास होगा और इससे जिले का विकास होगा। महेशखूंट में पशु दाना का फैक्ट्री लग रहा है। परियोजनाओं का लाभ किसानों तक सीधा पहुंचने से उनकी बिचौलियों पर निर्भरता खत्म होगी और उचित मूल्य पर कृषि संबंधी आदान प्राप्त होंगे।उन्होंने रबी महोत्सव और कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामनाएं भी दीं।
जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों, एटीएम, बीटीएम को रबी महोत्सव और इससे संबंधित योजनाओं को प्रत्येक किसान के दरवाजे तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, दलहन एवं तिलहन मिनी किट योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पूर्वी भारत में हरित क्रांति उपयोजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन तिलहन एवं कोर्स सिरीयल योजना, राज्य योजनांतर्गत जैविक कोरीडोर योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक कृषि, नमामि गंगे स्वच्छता अभियान अंतर्गत जैविक कृषि, कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक का स्थापना योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उप निदेशक उद्यान, बिहार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण इत्यादि ने भी उपस्थित लोगों को अपने विभाग के लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
इस रबी महोत्सव में सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। इस महोत्सव को प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close