खगड़िया: स्वराज अभियान ने मनाया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती

खगड़िया IMA -IDA चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस का लिया प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज...

खगड़िया: स्वराज अभियान ने मनाया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती …

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23 जनवरी को स्वराज अभियान खगड़िया के जिला कार्यालय स्वराज सभागार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई । जयंती समारोह की अध्यक्षता स्वराज इंडिया पार्टी के वरिष्ट नेता प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की तथा सामारोह का संचालन करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि आज की पीढ़ी हमारे महापुरुषों को भूलती जा रही है हमें उनको अपने गौरव शाली अतीत के प्रति जागरूक करने की कोशिश करनी होगी । इस अवसर पर सामारोह को स्वराज इंडिया पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया तथा देश सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखरम ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बापू के बीच के संबंध को जिस तरह कटु सिद्ध करने की साज़िश रची जा रही है सत्य इसके विपरित थे । देश की आजादी के लिए नेताजी ने भले ही युद्ध और कूटनीति का रास्ता चुना फिर भी वे अपने समकालीन राजनीतिक नेतृत्व में अत्यंत लोकप्रिय रहे और आज भी हैं।अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश चौधरी ने कहा कि आज देश को नेताजी जैसे उर्जावान एवं जूझारू युवा नेतृत्व की जरूरत है। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का सपना था कि देश आजाद होने के बाद पूंजीवाद जाती वाद और क्षेत्रवाद मुक्त हो जो आज भी अधूरा है। स्वराज इंडिया पार्टी प्रवक्ता बिप्लव रणधीर ने कहा कि आज नयी तकनीक के दौर में लोग पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं यही कारण है कि आज हम अपने महापुरुषों उनके सपनों और आदर्शों से अनजान रह जाते हैं, इसके पीछे वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व जिम्मेदार है । जहां नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा वहीं आज के नेता कहते हैं कि तुम मुझे फण्ड दो मैं तुम्हें टिकट दूंगा, तुम मुझे इलेक्ट्राल बाण्ड दो मैं तुम्हारे कर्जे माफ करूंगा।आर टी आई कार्यकर्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कहा कि आज का राष्ट्रवाद और नेताजी के राष्ट्रवाद में काफी अंतर है । इस अवसर पर सामारोह को विजय सिंह,अमरीश यादव, आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में स्वराज इंडिया पार्टी के जिला सचिव चन्दन कुमार, यूथ फार स्वराज के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, डॉ महेश साह, राजकुमार, संजय सिंह, धर्मवीर सहनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close