नप खगड़िया ने सदर विधायक छत्रपति यादव को आइना दिखाया… विधायक ने अबतक एक बार भी विधानसभा में जनहित का मुद्दा उठाने का साहस नहीं किया : चंद्रशेखर
नप खगड़िया ने सदर विधायक छत्रपति यादव को आइना दिखाया... विधायक ने अबतक एक बार भी विधानसभा में जनहित का मुद्दा उठाने का साहस नहीं किया : चंद्रशेखर…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज -22.09.2021 को नगर परिषद कार्यालय में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार , दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता ,पूर्व नगर पार्षद मो० रुस्तम अली,मो०जावेद अली,पप्पू यादव ने स्टेशन रोड के जजर्र स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि अगर नगर परिषद खगड़िया को स्टेशन रोड बनाना या मरम्मति करना होता तो स्टेशन रोड की स्थिति यह नहीं होती नगर परिषद खगड़िया के आमजनों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करती है।नगर परिषद खगड़िया नगर विकास विभाग के निर्देश पर कार्य करती है।नगर परिषद खगड़िया को नगर विकास एवं आवास विभाग दिनांक- 17.09.2019 के पत्रांक 4927 के आलोक में 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाय।पुनः दिनांक – 29.11.2020 को पत्रांक – 6334 से नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा निर्देश दिया गया कि फिर से पत्र के द्वारा पथ निर्माण विभाग को 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क हस्तांतरित कर विभाग को सूचित करें।
नगर परिषद खगड़िया दिनांक- 15.12.2020 को पत्रांक -2056 से हस्तांतरित के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजकर हस्तांतरित किया गया है।
जिला पदाधिकारी खगड़िया के द्वारा दिनांक – 23.06.2021 को पत्रांक – 1328 से प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग ,बिहार पटना एवं नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा गया है।
प्रभारी मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में दिनांक -31.05.2021को गूगल मीट के द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक में नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा स्टेशन रोड के निर्माण के लिए मंत्री से अनुरोध किया गया।
जिला पदाधिकारी खगड़िया द्वारा बताया कि संबंधित सड़क नगर परिषद से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो गई है एवं इस संबंध में विभाग से पत्राचार भी किया गया है।विभागीय आदेश मिलते ही सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। इससे पूर्व भी 11.
05.2021 के बैठक में यही जबाब दिये थे।
कुछ दिन पूर्व बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर नगर सभापति सीता कुमार ने स्टेशन रोड निर्माण के लिए अनुरोध किया तथा आवेदन दिया गया था।समाहरणालय स्थित सभाभवन में समीक्षा बैठक में भी स्टेशन रोड सड़क निर्माण को लेकर चर्चा हुई तो उपमुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि जल्द सड़क निर्माण कराया जायेगा।
सदर विधायक के द्वारा जो एक पत्र का हवाला देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कहा गया कि जब पथ निर्माण विभाग स्टेशन रोड का निर्माण नहीं कराती है तब तक नगर परिषद इस सड़क का देख-रेख करेगी।अगर इस तरह का कोई पत्र नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा निर्गत की गई होती तो उपमुख्यमंत्री जिला पदाधिकारी को बैठक में जानकारी देते। ये पत्रांक -762 दिनांक- 26.07.2021 की बात कर रहे हैं इस तारीख के बात दोनों उपमुख्यमंत्री का बैठक जिला में हुई है और दोंनो बैठक में स्टेशन रोड के जजर्र स्थिति को देखते हुए इसके निर्माण की चर्चा हुई लेकिन इस तरह के पत्र की चर्चा नहीं हुई।
सदर विधायक खगड़िया के आमजन को गुमराह कर रहे हैं इनसे तो कुछ हो नहीं रहा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कुछ- कुछ अनाप शनाप बोल रहे हैं। खगड़िया के आमजन को ये बतायें कि इन्होनें उक्त सड़क निर्माण के लिए विधान सभा में या पथ निर्माण के सचिव से पहल किये हैं। इनका ग्यारह माह से ऊपर हो गया है एक भी जनहित का काम किये हैं। नगर विकास विभाग या पथ निर्माण विभाग के द्वारा नगर परिषद खगड़िया को कोई निर्देश आता है कि उक्त सड़क की मरम्मति आपको करनी है तो पंद्रह दिन के अंदर उक्त सड़क मरम्मति नगर परिषद करायेगी।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक