खगड़ियाः कोरोना जंग में जागरुकता अभियान का एक अनोखा प्रयोग… सेल्फी विद मास्क अभियान की लोकप्रियता जन जन तक पहुंच रही है:-राजू पासवान
खगड़ियाः कोरोना जंग में जागरुकता अभियान का एक अनोखा प्रयोग… सेल्फी विद मास्क अभियान की लोकप्रियता जन जन तक पहुंच रही है:-राजू पासवान… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत जिले में सेल्फी विद मास्क अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चला रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, ताकि सामान्य जनों में जागरूकता का भाव उत्पन्न हो।
अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू पासवान ने कहा कि आज के समय में भी 40 प्रतिशत आबादी ऐसे हैं जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहें है।जबकि वैज्ञानिक बार-बार यह कह रहे हैं कि कोरोना कि तीसरी लहर भी आएगी तो इसी स्थिति में मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है। और परिषद के द्वारा कार्यकर्ताओं का टोली बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग,आक्सी मीटर टेस्ट एवं दवाई का भी वितरण किया गया और साथ ही लोगों के बीच वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया गया। वही जिला कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव अति आवश्यक है।उन्हेंने बताया इस अभियान में काफी लोग जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन लोग जुड़े रहें हैं साथ ही साथ उन्हेंने लोगों से अपील कि हैं कि संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड अनुरूप आचरण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।अभियान में सुमन सिंह, उज्जवल आनंद, नगर सहमंत्री बबलू चैधरी, विदुर साह, कृष्णकांत पोद्दार,ब्यूटी कुमारी, शीम्मी प्रवीण , रौशनी कुमारी,स्वाति कुमारी सहित विभिन्न इकाइयों के कार्यकताओं साथ दे रहें हें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक