ध्यान दें: पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी आपके राज में क्या-क्या हो रहा है…! समस्तीपुर: उजान पंचायत की मुखिया जयन्ति देवी पर 10 लाख रुपये हेराफेरी व गबन करने का आरोप
ध्यान दें: पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी आपके राज में क्या-क्या हो रहा है…! समस्तीपुर: उजान पंचायत की मुखिया जयन्ति देवी पर 10 लाख रुपये हेराफेरी व गबन करने का आरोप...
समस्तीपुर/कोशी एक्सप्रेस/आपको बिहार में होने वाले भ्रष्टाचार के मामले टीवी चैनलों सहित विभिन्न समाचारपत्रों में पढ़ने व सुनने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके सभी संबंधित मंत्रियों की सिर्फ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जाती रही है ।
मालूम हो कि कुछ तथाकथित नेता व सफेदपोश दलाल आपदा में भी अवसर तलाशते हुए करोड़ों रुपये डकार लेते हैं। बिहार सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजनान्तर्गत में लाखों करोड़ों का गोलमाल हुआ जो जगजाहिर है। ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजान पंचायत की मुखिया जयन्ति देवी पर गबन करने का गंभीर आरोप प्रेस कार्यालय पहुंचा है।
वार्ड 11 के सदस्य जागेश्वर यादव ने अपने पंचायत की मुखिया जयन्ति देवी व मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रदेव यादव द्वाराकी गई अनियमितताओं के खिलाफ मोर्चा खोलने का अदम्य साहस किया है।
पीड़ित वार्ड सदस्य जागेष्वर यादव ने प्रेस कार्यालय पहुंचकर बताया कि वार्ड संख्या 11 में 7 निश्चय योजनान्तर्गत हर घर नल जल योजना हेतु मुखिया जयन्ति देवी के पति चन्द्रदेव यादव ने दिनांक 19.11.20 को दो ब्लैंक चेक पर पांच-पांच लाख रुपये लिखकर जबरन हस्ताक्षर कराकर ले लिया तथा स्थानीय ग्रामीण बैंक द्वारा राशि दिनांक 27 नवम्बर 2020 को निकालकर गबन करने का आरोप लगाया गया है।
वार्ड सदस्य ने बताया कि इसकी सूचना वे संबंधित ब्लाॅक के बीडीओ प्रेम कुमार यादव, कलेक्टर, एसपी तथा मंत्री तक को लिखित दी गई। लेकिन किसी भी प्रशासनिक स्तर से इस घोटोले की जांच पड़ताल अबतक नहीं हुई है।
बताया गया है कि उक्त पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं तथा सभी वार्डों में दबंग मुखिया पति द्वारा चेक पर हस्ताक्षर कराकर राशि भुगातन करा लिया गया है। इस घोटाले और कमीशनखोरी में बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत होने का संदेह स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। जारी
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक