बेलदौर बीडीओ की अनियमितताओं का मामला मंत्री सम्राट चौधरी के पास पहुंचा…दो करोड़ पच्चीस लाख की राशि पर कुंडली मारकर बैेठे हैं बीडीओ, जांच नहीं हुई तो हम जनहित में भूख हड़ताल पर बैठने पर होंगे विवश- विकास कुमार/प्रमुख

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

बेलदौर बीडीओ की अनियमितताओं का मामला मंत्री सम्राट चौधरी के पास पहुंचा…दो करोड़ पच्चीस लाख की राशि पर कुंडली मारकर बैेठे हैं बीडीओ, जांच नहीं हुई तो हम जनहित में भूख हड़ताल पर बैठने पर होंगे विवश- विकास कुमार/प्रमुखबेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार प्रखंड प्रमुख विकाश कुमार ने बेलदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी कीे मनमानी के खिलाफ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को आवेदन देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।
प्रमुख ने उक्त आवेदन में लिखा है कि 15 वीं वित्त आयोग की राशि से पंचायत समितियों के क्षेत्रों में जल निकासी व जल संरक्षण एवं सड़क, चारदीवारी, इत्यादि नियमानुसार काम होना है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लगभग दो करोड़ पच्चीस लाख (2,2500000) प्रखंड को प्राप्त हुआ ! इस राशि में से लगभग चैंसठ लाख (6400000) रुपया चेक के माध्यम से योजना लेकर मनमाने तरीके से खर्च किया गया है । हालांकि इसमें कुछ योजनाओं में प्रखंड प्रमुख के द्वारा अनुशंसा भी लिया गया और कुछ समिति के द्वारा अनाप-शनाप रुपया पूर्व के बड़ा बाबू के द्वारा लेकर अपने मनमाने तरीके से उक्त बीडीओ द्वारा योजना खुलवा दिया गया। फिर भी प्रखंड प्रमुख चुप रहे। प्रमुख ने बताया कि ताजा मामला यह है कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल से पंचायत समिति की योजना करना है, इस पोर्टल पर बीडीओ एवं प्रमुख की हस्ताक्षर से योजना चढ़ाकर लोड करना है, यहां तक कि उन योजनाओं का भुगतान भी बीडीओ एवम् प्रमुख के डोंगल से होना है। परंतु बीडीओ,नाजीर एवं एक पंचायत समिति द्वारा मिलकर मनमाने ढंग से एक ही पंचायत में एक करोड़ की योजना की स्वीकृति बीडीओ के हस्ताक्षर से दे दी गई है । प्रमुख से पूछना भी इन्हें गवारा नहीं लगा, यहां तक कि जिस पंचायत समिति कंजरी को पूर्व में मनमाने ढंग से योजना दे दी गई थी ! उसका योजना भी बिना प्रमुख के सहमति से ही ले ली गई है ! इस बात को लेकर बीडीओ को जब प्रमुख ने सारा बात बताकर पोर्टल पर योजना सुधार करने के लिए कहा गया तो बीडीओ आग बबूला हो गये और कहा कि जहां जाना है जाओ हम कुछ नहीं करेंगे जो कर दिए वही होगा !

पहले तो नाजीर के द्वारा बताया गया कि जो लोड हो गया वह सुधार नहीं होगा ,जब प्रमुख आगे बात किए तो बताया गया की सुधार हो जाएगा ! परन्तु बीडीओ के द्वारा सीधा मना कर दिया गया , प्रमुख ने पूछा कि आप एक ही पंचायत के क्षेत्र में एक करोड़ कि योजनाओं की स्वीकृति क्यों दिए,तो बीडीओ के द्वारा बोला गया कि आपसे कुछ नहीं होगा आप ऐसे हो बोलते रह जाएगा पहले भी कुछ नहीं किए और आगे कुछ नहीं कर पाएगा कितने दिन का मेहमान हैं ! ज्यादा उछलिये नहीं आप से कुछ नहीं होगा ,हमारे नाजीर का जो मन होगा वहीं होगा ,पूर्व के बड़ा बाबू बनने लगा था उसको भी भेज दिए रसातल ! प्रमुख ने बताया कि पूर्व में कई बार केस में फसाने की धमकी भी देते थे ,परंतु प्रमुख नजरअंदाज करते थे ,बीडीओ को मुंह नहीं लगते थे ,परंतु इसके आने के बाद प्रखंड का बुरा हाल ही गया है , प्रमुख कहा कि बीडियो को अपने ऊपर एवम् अपने कर्मियों तक पर कमांड नहीं है , ना ही व्यवाहरिक ज्ञान है ! आए दिन कई लोगों,जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों , बुद्धिजीवियों से इनको बार-बार विवादों की चर्चा आम है ! पता नहीं अपना दिमाग है कि नहीं बीडीओ को समझ से परे है ! प्रखंड प्रमुख ने बताया कि अगर दो (2) दिनों के अंदर सुधार नहीं हुआ तो जिला पदाधिकारी खगड़िया के यहां भूख हड़ताल पर वे बैठ जाएंगे, बीडीओ के मनमानी के खिलाफ प्रमुख ने बताया कि हम जब से प्रमुख बने हैं, तब से यह बीडीओ उन्हें प्रताड़ित करते आ रहा है, प्रमुख ने बताया कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे, उनका सब्र का बांध टूट चुका है।

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close