खगड़िया: EESL कम्पनी द्वारा तीन वर्ष पूर्व एकारनामा किए जाने के बावजूद आजतक LED लाइट नहीं लगने का मामला… डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद से मिलकर संजय खंडेलिया ने खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र को अंधेरे से मुक्ति दिलाने का किया अनुरोध…
खगड़िया: EESL द्वारा तीन वर्ष पूर्व एकारनामा किए जाने के बावजूद आजतक LED लाइट नहीं लगने का मामला… डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद से मिलकर संजय खंडेलिया ने खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र को अंधेरे से मुक्ति दिलाने का किया अनुरोध…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह प्रभारी मंत्री नगर विकास विभाग तारकिशोर प्रसाद से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एलईडी लाइट का अधिस्थापन कार्य विगत तीन वर्षो से लंबित होने तथा संवेदक कम्पनी EESL द्वारा तीन वर्ष पूर्व एकारनामा किए जाने के बावजूद भी आज तक कार्य शुरू नहीं किए जाने के प्रतिफल में संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त अंधेरे की और उनका ध्यान आकृष्ट कराया।
मालूम हो कि संजय खंडेलिया ने उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाने के लिए विगत 6.2. 2018 को नगर परिषद खगड़िया द्वारा कारनामा किया गया था, आगे उन्होंने बताया कि आज लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद ‘ईईएसएल’ कंपनी द्वारा एलईडी लाइट लगाने के लिए कार्य की शुरुआत भी नहीं की गई जबकि इस संदर्भ में नगर परिषद द्वारा बार-बार ‘ईईएसएल’ कंपनी को पत्राचार भी किया जा चुका था। आगे उन्होंने बताया की लाइट नहीं लगने के कारण संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त है और इस संबंध में नगर परिषद की सामान्य बैठक में ध्वनिमत से निर्णय लिया गया कि उक्त कारनामा को रद्द करते हुए निकाय स्तर से एलईडी लाइट अधि स्थापित करने की प्रक्रिया की जानी चाहिए। श्रीखंडेलिया ने माननीय उपमुख्यमंत्री को बताया कि नगर कार्यपालक अधिकारी खगड़िया द्वारा लगातार नगर विकास विभाग के अधिकारियों से पत्राचार करते रहे हैं, लेकिन आज तक फलाफल सुन है। वहीं उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर से विनम्र अनुरोध करते हुए आग्रह किया है कि इस समस्या के निराकरण हेतु अपने स्तर से विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करें जिससे कि खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र को अंधेरी से मुक्ति मिल सके।
खंडेलिया ने बताया है कि माननीय उप मुख्यमंत्री इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संवाद करेंगें और यथाशीघ्र इस समस्या का निराकरण कराया जाने का आश्वासन दिया।
प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद को खगड़िया जिलेवासियों की ओर से उनको अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद समय देने और सार्थक वार्ता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक