भ्रष्टाचार: खगड़िया/बड़ा बाबू बनाम Non-Medical फिल्ड स्टाफ के कारनामे पर सिविल सर्जन की खामोशी का रहस्य क्या है ? जिला लोक शिकायत निवारण पदा. के यहां सनसनीखेज मामला दर्ज… स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…
भ्रष्टाचार: खगड़िया/बड़ा बाबू बनाम Non-Medical फिल्ड स्टाफ के कारनामे पर सिविल सर्जन की खामोशी का रहस्य क्या है ?
जिला लोक शिकायत निवारण पदा. के यहां सनसनीखेज मामला दर्ज… स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित तथाकथित बड़ा बाबू महेन्द्र प्रसाद राय की नियुक्ति पदस्थापना और नाॅन मेडिको फिल्ड स्टाफ से हेड क्लर्क बनने जैसी गंभीर कानुनी प्रक्रिया को वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने चुनौती देते हुए विगत 18 जनवरी 2021 को मामला दर्ज कराने का साहस किया था।
मालूम हो कि सिविल सर्जन कार्यालय की कार्यप्रणाली पर जिला प्रशासन सहित आमजनों द्वारा भर्त्सना की जाती रही है। आश्चर्य है कि सिविल सर्जन कार्यालय मेंकार्यरत उक्त आरोपी तथाकथित बड़ा बाबू के पास सीएमओ, सीएस और एसीएमओ कार्याल्य की सभी संचिकाओं का कार्यभार वर्षों से है, जबकि अनेक वरीय लोग बड़ा बाबू बनने की कतार में वर्षों से प्रतीक्षारत होने की खबर है।
जानकार लोगों ने प्रेस को बताया कि जिले में गैर निबंधित प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलाॅजी संबंधी रजिष्ट्रेशन की संचिका पर तथाकथित बड़ा बाबू महेन्द्र प्रसाद राय कुंडली मार कर बैठ गये हैं। नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर प्रत्येक प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थाओं से प्रतिमाह मोटी राशि की उगाही की जाती है, बावजूद सिविल सर्जन का नियंत्रण अपने विभागीय लोगों पर नहीं है।
आश्चर्य है कि निजी अस्पतालों में लगातार नकली डाक्टरों द्वारा आपरेशन के दौरान ग्रामीणों की मौत होने की खबर प्रशासन तक पहुंच रही है लेकिन संबंधित स्वा. विभाग द्वारा सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाये जाते रहे हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय में उक्त बड़ा बाबू महेन्द्र प्र. राय की नियुक्ति, पदस्थापना और वर्षों तक अत्यन्त संवेदनशील संचिकाओं के निष्पादन में सैकड़ों अनियमितताओं की सूची शामिल है। अब जिला लोक शिकायत निवारण के सामने अनेक सवालों से बचने का रास्ता ढंूढ़ते- ढूंढते स्वा. विभाग के पण्डितों को पसीना आना स्वाभाविक है। स्वास्थ्य संबंधित लोगों का कहना है उक्त आरोपी फर्जीबाड़ा करने में नटवर लाल का भी बाप है..। जारी
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक