खगड़िया: :न्यू कोशी हाॅस्पीटल परिसर में भव्य मिलन समारोह की सराहनीय चर्चा प्रबुद्धजनों के बीच …जनसेवा से ही इस अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मियों की अमूल्य सेवाओं को जिले में पहचान मिली है-परमानंद सिंह/संस्थापक

 

खगड़िया: :न्यू कोशी हाॅस्पीटल परिसर में भव्य मिलन समारोह की सराहनीय चर्चा प्रबुद्धजनों के बीच …जनसेवा से ही इस अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मियों की अमूल्य सेवाओं को जिले में पहचान मिली है-परमानदं सिंह/संस्थापक… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2020 को जिले के लोकप्रिय अस्पताल न्यू कोशी हाॅस्पीटल परिसर में भव्य मिलन समारोह की सराहनीय चर्चा प्रबुद्धजनों के बीच हो रही है।
मालूम हो कि स्थानीय कचहरी रोड स्थित न्यू कोशी हाॅस्पीटल के संस्थापक परमानदं सिंह द्वारा इस अस्पताल की स्थापना सौ फीसद जनहित और जनसेवा के उदेश्यों की पूर्ति के लिए की गई है। उक्त अस्पताल के सभी समर्पित चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा जनसेवा के लिए शपथ दिलाने की परंपरा है। इस अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य धन अर्जित करना कदापि नहीं है। यहां जिले के सुदूर क्षेत्रों से आनेवाले पीड़ित मरीजों की आर्थिक दयनीय स्थिति पर ध्यान देते हुए निस्वार्थ रुप में इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
न्यू कोशी हाॅस्पीटल के समाजसेवी संस्थापक परमानदं सिंह ने साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2020 को अस्पताल परिसर में मिलन समारोह का आयोजन कर समस्त स्वास्थ्यकर्मियों, आशा दीदी, नर्सों, डाक्टरों, हाॅस्पीटल स्टाफ सहित सामाजिक कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 कोरोना महामारी से ग्रस्त रहा है, लेकिन सम्पूर्ण देश में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा अमूल्य रही है।
आयोजित मिलन समारोह का मंच संचालन अस्पताल के डाक्टर अफरोज ने सफलतापूर्वक करते हुए अस्पताल स्टाफ की सेवाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा में मानव धर्म का महत्त्व है।
इस अवसर पर डा. खुशबू ने कहा कि मरीजों की मुस्कुराहट में चिकित्सक अपनी सफलता झांक लेता है, जब कोई मरीज पीड़ा से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंचता है, उस समय एक डाक्टर के सामने मरीज को राहत पहुंचाने की चुनौती होती है।
न्यू कोशी हाॅस्पीटल के हाॅस्पीटल मैनेजर एसएम शदाब आलम ने प्रेस को बताया कि अस्पताल प्रबंधन और मरीज के बीच मधुर व्यवहार और सम्मान कायम रखना अस्पताल मैनेजर का प्रथम कत्तव्र्य है।
बताया गया है कि मिलन समारोह में अस्पतान के सभी संबंधित लोगों एवं आमंत्रित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को ससम्मान उपहार अस्पताल संस्थापक परमानंद सिंह, जाप नेता निलेश कुमार यादव, समाजसेवी प्रकाश सिंह, कोशी एक्सप्रेस के संपादक पुरुषोत्तम कुमार व अन्य गणमान्य लोगों के करकमलों से प्रदान किये गये।

इस अवसर पर आसीयू स्टाफ रानी कुमारी, विकास कुमार, पूनम कुमारी, डेजी कुमारी, कुणाल कुमार(एकाउटेड), , पंकज सिंह, अंजनी कुमार, राजीव, रत्न कुमार, अशोक सिंह, संजय सिंह, कृष्ण कुमार सहित अन्य संबंधित लोगों की भूमिका सराहनीय रही ।
अस्पताल के सहयोगी रत्न सिं ने बताया कि इस निजी अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, पीसीयू सहित मेडिकल की अन्य सुविधाएं अत्यंत रियायती शुल्क पर उपलब्ध हैं।

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close