खगड़ियाः  भ्रष्टाचार: गोगरी AGM रणजीत गोंड व स्टेपडोर ठिकेदार के विरुद्ध अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज… डीलरों ने उठाया सवाल- आखिर कबतक शोषण होता रहेगा ?

 खगड़ियाः  भ्रष्टाचार: गोगरी AGM रणजीत गोंड व स्टेपडोर ठिकेदार के विरुद्ध अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज…
डीलरों ने उठाया सवाल- आखिर कबतक शोषण होता रहेगा ?

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 4 दिसंबर 2020 को गोगरी अनुमण्डल परिसर में दर्जनों पीड़ित जन वितरण प्रणाली दूकानदारों ने प्रेसटीम को प्रामाणिक कागजात दिखाते हुए बताया कि गोगरी एसएफसी गोदाम प्रभारी प्रबंधक रणजीत कुमार गोंड और स्टेप डोर राशन ठिकेदार द्वारा प्रतिमाह निर्धारित खाद्यान्न सहित चना बहुत कम देकर धमकी दी जाती है कि शिकायत जहां भी करना हो, करें। आखिर ऐसे लोगो पर विधि सम्मत् कार्रवाई क्यों नहीं होती है ?
अपना नाम नहीं छापने की शत्र्त पर एक डीलर ने बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन लि0 का पुर्जा दिखाकर कहा कि सात क्वींटल 47 किलो चना देकर अक्टूबर माह में दी जानेवाली सामग्री (चना) गबन किया गया, जबकि डोर स्टेप स्टेप डिलेवरी ठिकेदार को निर्धारित वजन 7 क्वींटल 82 किलो देना था। इस तरह गोगरी प्रखण्ड में प्रतिमाह हजारों क्वींटल की खुलेआम चोरी लगातार की जा रही है। लेकिन पीड़ित डीलरों की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर कहीं न तो सुनी जाती है न तो ऐसे भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होती है, क्यों ?
मालूम हो कि जब प्रेस एसो0 आफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने प्रेसटीम के साथ संबंधित एजीएम रणजीत कुमार गोंड से इस संदर्भ में सवाल किया तो वे भड़क गये कहा कि आपको जहां भी लिखना हो, लिखें। अन्ततः वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने बाध्य होकर अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदा0 गोगरी के यहां प्रामाणिक आरोप आवेदन सहित मामला दर्ज कराया। जिसकी पंजीयन संख्या 521210104122003929 है।
विदित हो कि आये दिन उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें जिला प्रशासन सहित मीडियाकर्मियों तक कम राशन देने की होती रही हैं लेकिन वास्तुविकता यह है कि गोदाम प्रबंधकों और स्टेपडोर डिलेवारी के ठिकेदार द्वारा सरकार की निर्धारित सिद्धान्तों की हत्या कर दी जाती रही है।
दूसरी तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेन्स की दुहाई देती है। जबतक भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा नहीं जा सकेगा, तबतक रिश्वतखोरी, गबन कायम रहेगा..। जारी..

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close