मेधावी छात्रा प्रणीता आर्य ने IBPS में प्रथम स्थान हासिल कर खगडि़या को किया गौरवान्वित… अब युनियन बैंक में राजभाषा अधिकारी पद पर आसीन होकर प्रणीता राष्ट्र की सेवा करेगी… वह बचपन से ही व्याख्याता बनना चाहती थी-शशिभूषण कांत/पिता
मेधावी छात्रा प्रणीता आर्य ने IBPS में प्रथम स्थान हासिल कर खगडि़या को किया गौरवान्वित… अब युनियन बैंक में राजभाषा अधिकारी पद पर आसीन होकर प्रणीता राष्ट्र की सेवा करेगी… वह बचपन से ही व्याख्याता बनना चाहती थी-शशिभूषण कांत/पिता
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ स्थानीय महेशखूंट (बन्नी) स्थित लब्ध प्रतिष्ठ गायत्री ज्ञान मंदिर के संस्थापक सह निदेशक शशिभूषण कांत व वीणा देवी की मेधावी पुत्री प्रणीता आर्य उर्फ खुशबू ने युनियन बैंक में राजभाषा अधिकारी पद हेतु प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मालूम हो कि सफलता हासिल करनेवाली मेधावी छात्रा प्रणीता ने वर्ष 2010 में जवाहर नवोदय विधालय (सहरसा) से मैट्रिक परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल हुई थी। इतना नहीं वर्ष 2015 में पटना विश्वविधालय से उसने स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 2017 में दरभंगा विश्वविधालय से स्नातकोत्तर (हिन्दी आनर्स) की डिग्री हासिल करते हुए विश्वविधालय में चैथा स्थान प्राप्त करने की सूचना है। इसके बाद मेधावी छात्रा ने नीट प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया।
मेधावी प्रणीता के विद्वान शिक्षक पिता शशिभूषण कांत ने बताया कि उनकी पुत्री बचपन से ही विधा अर्जित करने के प्रति उत्सुक रही है, और वह व्याख्याता बनकर राष्ट्र की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि युनियन बैंक में राजभाषा अधिकारी पद पर चयन होने की सफलता से उनकी पुत्री को हार्दिक प्रसन्नता मिली है और उन्हें भी अपनी पुत्री की सफलता पर गर्व है।
विदित हो कि प्रणीता के पिता शशिभूषण कांत का जीवन भी शिक्षा के विकास के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने महेशखूँट बन्नी ग्रामीण क्षेत्र में अपना सबकुछ और सुख त्याग कर गायत्री ज्ञान मंदिर स्थापित करने का आदर्श संकल्प पूरा किया है, इस विधालय में सभी क्षेत्रों के ग्रामीण परिजनों के बच्चे बहुत ही कम खर्च में उच्चस्तरीय शिक्षा-संस्कार हासिल कर रहे हैं। शशिभूषण कांत ने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य धन अर्जित करना कदापि नहीं रहा है, उन्होंने बताया कि दुनिया में विधा धन से बढ़कर कोई दूसरा धन नहीं है और विधा दान से बढ़कर भी कोई दूसरा दान नहीं है।
प्रणीता की सफलता पर बधाई व आर्शीवाद देनेवाले सज्जनों में मुखिया संघ अध्यक्ष ममता देवी,, बन्नी पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, एचएम प्रवीण कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, राजेश सिन्हा, उप प्रमुख श्यामा देवी, जगदीश चन्द्र वर्मा सहित प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर.एम.पी. मधुर के नाम शामिल हैं।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक