खगडि़या: Koshi Science Classes का छात्र बृजनंदन ने इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान व राज्य में छठा स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया-मनीष कु. सिंह/ सीएमडी छात्र-छात्राओं की सफलता में ही हमारे संस्थान की सफलता झलकती है -राजीव चौहान/डाइरेक्टर

खगडि़या: Koshi Science Classe का छात्र बृजनंदन ने इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान व राज्य में छठा स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया-मनीष कु. सिंह/ सीएमडी
छात्र-छात्राओं की सफलता में ही हमारे संस्थान की सफलता झलकती है –राजीव चौहान/डाइरेक्टर…

खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में तीनो संकायों का रिजल्ट निकलते ही छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर पसर गई। बिहार बोर्ड 12 वीं का परिणाम मंगलवार 24 मार्च 2020 को घोषित किया गया है, जिसमें 80.44ः छात्र सफल घोषित किए गए हैं। कक्षा 12 या परीक्षा की परीक्षा 3 से 13 फरवरी, 2020 के बीच आयोजित की गई थी, जिसके लिए लगभग 12 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने टॉप किया है। उसने 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं जो 94.80ः है। कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चैधरी ने 476 अंकों के साथ टॉप किया है, जो कि 95.2ः है। साइंस में नेहा कुमारी ने टॉप किया है। उसने 500 में से 476 अंक प्राप्त किए हैं जो कि 95.2ः है।
खगडि़या जिले में कोचिंग शिक्षा क्षेत्र में रिकार्ड स्थापित करनेवाले कोशी साईंस क्लासेस के सीएमडी मनींष कुमार सिंह एवं राजीव चौहान ने संयुक्त रुप से बताया कि उनकी संस्था में अध्ययनरत अनेक छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल हुई्र है जिसमें ब्रजनंदन कुमार, पिता शम्भू यादव ने इंटर साइन्स में 468 अंक लाकर जिले में अव्वल और राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। छात्र बृजनंदन ने गणित में 97 अंक, फिजिक्स में 95 अंक, अंगेजी में 94 अंक तथा कैमेस्ट्री में 93 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।
मालूम हो कि ब्रजनंदन की इस उपलब्धि के लिए कोशी साइंस क्लासेस के सीएमडी मनीष कुमार सिंह, डाइरेक्टर राजीव चैहान एवं ज्योतिष कुमार, शिक्षक ताज हसन, प्राचार्य अजय निराला, शिक्षक संघ के अशोक यादव, मनीष प्रियदर्शी, सुबोध कुमार, सौरभ कुमार सिंह, आलोक रंजन, नीलेश चैधरी, जितेंद्र कुमार, हरिशंकर रॉय आदि ने ब्रजनंदन को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
बताया गया है कि छात्र ब्रजनंदन 2018 की मैट्रिक परीक्षा में भी जिला में पहला स्थान प्राप्त किया था । 2020 प्प्ज्श्रम्म् ड।प्छ परीक्षा में भी 96.6 परसेंटाइल से सफलता पाई है ।
विदित हो कि इंटर के परिणाम से ब्रजनंदन खुश नहीं हैं । ब्रजनंदन को 480 अंक आले की उम्मीद थी । इसे वे उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे ।
बताते चलें कि कोशी साइन्स क्लासेस के चंदन (440) के साथ साथ प्प्ज् श्रम्म् ड।प्छ (93 परसेंटाइल ), स्वाति (428), निधि (415), नेहा (414) के साथ साथ लगभग 40 छात्र छात्राएं ऐसे हैं जो 400 से ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण हुए हैं ।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close