विषाक्त मध्यान्ह भोजन सप्लायर के विरुद्ध मामला डीएम एवं जिला लोक शिकायत निवारण पहुंचा…

विषाक्त मध्यान्ह भोजन सप्लायर के विरुद्ध मामला डीएम एवं जिला लोक शिकायत निवारण पहुंचा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार जिले के कुल 90 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तिथि वार पका हुआ भोजन, ताजे फल व अंडे आपूर्ति करने की जिम्मेवारी तथाकथित एनजीओ पूर्वांचल समाज सेवा संघ को वैधानिक रूप में दी गई है। स्थानीय स्तर पर गौतम कुमार नामक व्यक्ति द्वारा पी.एम. पोषण योजना (मध्यान भोजन) की भोजन सामग्री आपूर्ति जाती है और प्रति माह लाखों रुपए का भुगतान संबंधित विभाग से होता रहा है।
मालूम हो कि विगत 9 मार्च 2023 को सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवटोलिया, रसौंक में विषाक्त भोजन खाने के बाद 15 बच्चों की हालत अत्यंत खराब होने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर 15 पीड़ित बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। सदर अस्पताल के डॉक्टरों की उचित इलाज की वजह से बच्चों की जान बचाई जा सकी। इसके पूर्व भी अनेक स्कूलों के बच्चों एवं अभिभावकों की शिकायतें संबंधित एनजीओ के स्थानीय संचालक गौतम कुमार से भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता सुधारने की गुहार लगाई जाती रही है। लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में आज तक ना तो एनजीओ का लाइसेंस रद्द किया जा सका और ना तो संचालक गौतम कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए प्रशासनिक जांच पड़ताल की गई। पीएम पोषण योजना अंतर्गत 90 स्कूलों की हजारों बच्चों को पका हुआ भोजन ताजे फल व अंडे आपूर्ति करने के बहाने लाखों रुपए का खुलेआम हेराफेरी हो रही है और बच्चों की जिंदगी से समझौता किया जाना कितना घातक है ?
विदित हो कि विगत 13 अप्रैल 2023 को प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र समर्पित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। इस घोटाले के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी के यहां भी पत्रकार मधुर ने दिनांक 20.4. 23 को परिवाद दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक और विभागीय स्तर से जांच पड़ताल के बाद अनेक अनियमितताएं सहित कमीशन खोरी की अत्यंत गंभीर बातें सामने आएंगी।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close