KHAGARIA : पुलवामा आतंकी अटैक में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा एक दिवसीय मैच का हुआ आयोजन… देश भक्त शहीदों को नमन करते हुए खगडि़या की धरती पर मैच का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है- ईं धर्मेन्द्र
KHAGARIA : पुलवामा आतंकी अटैक में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा एक दिवसीय मैच का हुआ आयोजन… देश भक्त शहीदों को नमन करते हुए खगडि़या की धरती पर मैच का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है- ईं धर्मेन्द्र… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ गत शुक्रवार 14 फरवरी 2020 को पुलवामा आतंकी अटैक में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की याद में एकदिवसीय फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा किया गया । इस मैच के उद्घाटन रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार एवं मुख्य अतिथि भरत सिंह जोशी द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया। मालूम हो कि मैच शुभारंभ से पूर्व पुलवामा आतंकी अटैक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया। वहीं माइकल डांस एकेडमी की ओर से एक छोटा सा देश भक्ति डांस प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। मैच न्यू टाउन क्लब बकरी ने शिवाजी फुटबॉल क्लब खगडि़या को 21 रनों से पराजित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका मुख्य रेफरी के रूप में रौशन कुमार एवं सहायक रेफरी के रूप में विवेक कुमार और रंजीत कुमार थे । इस मैच का आयोजक संजय कुमार पटेल, राजा कुमार, सनी कुमार, धीरज कुमार, सिद्धार्थ पटेल, क्लब पटेल, साहिल, सिंघम ,शुभम, अक्षय कुमार, अंबुज कुमार के संयुक्त सहयोग से आयोजन सफल रहा।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक