
खगड़िया: राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..चप्पा चप्पा भक्तिरस में डूबा

खगड़िया: राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..चप्पा चप्पा भक्तिरस में डूबा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर का हृदयस्थली राजेन्द्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री श्री 108 वसंती चैती दुर्गा पूजा के बैनर तले चैती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर का पट खुलते ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पट खुलते ही महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ को देखते हुए समिति के अमित कुमार प्रिंस गुलशन यादव कुणाल कुमार मुकेश कुमारभीड़ को नियंत्रित करते दिखे।
मंदिर का पट खुलने ही शहर का चप्पा-चप्पा भक्तिरस में डूब गया है। पूजा समिति के आयोजक भी चैती दुर्गा पूजा को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में इस बार चैती दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन आकर्षण का केन्द्र बना है। पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य पंडाल से लेकर आकर्षण तोरणद्वार श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय है। वहीं, राजेंद्र चौक से लेकर स्टेशन रोड के आसपास तक भव्य सजावट भी आकर्षण का केन्द्र है। मेला समित के कमल कुमार पंकज कुमार रंजन वकील यादव किशोर कुमार रवि राज कुमार जैन सदानंद यादव लक्ष्मण यादव के अनुसार मेला एवं पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा गया है। इसमें समिति के पदाधिकारी से लेकर सदस्यों की अहम भूमिका है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। खासकर पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। रामनवमी पर भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने विशेष व्यवस्था की है। भीड़ को नियंत्रित रखने के समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मुश्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे। रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य सजावट का निर्णय किया गया है। रामनवमी पर भव्य सजावट श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना है। रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालु पूजा अर्चना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रामनवमी में पंचमुखी हनुमान मंदिर में किये गये सजावट आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। वही मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी अमित कुमार प्रिंस युवा अध्यक्ष वकील यादव ,सचिव पंकज कुमार रंजन ने बताया बीते रात सप्तमी को पूजा समिति की ओर से यूपी से आए कलाकारों के द्वारा डांडिया का डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें सारी रात श्रद्धालुओं ने संगीत में डुबकी लगाई।
बचपन प्ले स्कूल के बच्चों के द्वारा माता के नौ रूप की झांकी हुई ।वहीं नवमी के रात पटना के कलाकारों के द्वारा मां वैष्णो जागरण की ओर से विशाल मैया का जागरण किया गया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक





