खगड़ियाः Humanity Blood Donor group के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल खगड़िया में 22 जनवरी 2020 को…रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें- नवीन गोयनका/उपसचिव
खगड़ियाः Humanity Blood Donor group के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल खगड़िया में 22 जनवरी 2020 को…रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें- नवीन गोयनका/उपसचिव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार 19 जनवरी 2020 को ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप की एक महत्त्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि खून की कमी या अभाव से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान अभियान चलाने की आवश्यकता है। इस महान कार्य के लिए ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप की बैठक में रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां उनके पद के साथ सौंपी गई जिनमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डॉ जैनेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए उदय शंकर, सचिव पद मनीत सिंह उर्फ मन्नू सरदार, उपसचिव पद नवीन गोयनका, कोषाध्यक्ष पद नीरज कुमार विश्वास तथा अंकेक्षक पद मृगांक कुमार को मनोनीत कर उनके नामों की उद्घोषण की गई।
मालूम हो कि उक्त बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी 2020 को एक ऐतिहासिक रक्दान शिविर का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल खगड़िया में होगा। बताया गया है कि इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप ने सामुहिक रुप से जिले की तमाम प्रबुद्धजनों से अपील जारी किया है कि निर्धारित तिथि को वे रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें। ‘‘आपके रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है और रक्तदान करने वाले को कोई हानि नहीं होती बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ ही होता है। लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह बात हमें जन-जन तक पहुंचानी है।’’
नवीन गोयनका ने बताया, ‘समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता के लिए ही हमलोग यह आयोजन कर रहे है। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप अधिक से अधिक गाँवों और शहरों में जाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश है। हर स्वास्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करनी चाहिए। आज के समय में भी हमारे यहां रक्तदान करने वालों की संख्या बहुत कम है और जिसके कारण कभी-कभी हमें प्रोफेशन रक्तदान करने वालों पर निर्भर होना पड़ता है।’
इस बैठक में मनीत सिंह उर्फ मन्नू सरदार,नवीन गोयनका,नीरज विश्वास,उदय शंकर ,डॉ जैनेन्द्र कुमार,कुमार शानू,मृगांग कुमार,संतोष गुप्ता,अभिषेक राज,दीपक बजाज एवं अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक