
खगड़िया: सदर अस्पताल की जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ दर्ज होगी FIR… डीएम नवीन कुमार ने दिया आदेश…
खगड़िया: सदर अस्पताल की जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ दर्ज होगी FIR… डीएम नवीन कुमार ने दिया आदेश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज 18 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने सदर अस्पताल की जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई जिला जनता दरबार में एक आवेदक द्वारा बताए गए गंभीर मामले के बाद की गई है, जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि अंजू कुमारी ने सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में जाने के लिए प्रेरित किया जहाँ इलाज के दौरान मां और नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। डीएम नवीन कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए तथा आवेदक को अंजू कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के लिए कहा गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*